खौफ में परिवार: लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा हूं, एक करोड़ दो… वर्ना भेजे उतारूंगा गोली; सुन यूट्यूबर सन्न
होम

खौफ में परिवार: लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा हूं, एक करोड़ दो… वर्ना भेजे उतारूंगा गोली; सुन यूट्यूबर सन्न

Spread the love


case of demanding ransom of one crore from YouTuber in name of Lawrence Bishnoi has come to light in Lucknow

lawrence bishnoi
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजधानी लखनऊ में यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी से लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई। रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज कराया है।

Trending Videos

मामला सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अंसल स्थित सेलिब्रिटी गार्डन है। मूल रूप से उन्नाव जिले के अजगैन निवासी अनुराग द्विवेदी (24) सेलिब्रिटी गार्डन में रहते हैं। उनसे रंगदारी मांगी गई। उन्होंने थाने में तहरीर दी है। 

उन्होंने पुलिस को बताया कि हरि बॉक्सर व रोहित गोदारा के नाम से शुक्रवार रात करीब 10:52 व 12:47 बजे फोन कॉल आई। दोनों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बताते हुए उनसे एक करोड़ की रंगदारी मांगी। विरोध पर उन्हें दो दिन में गोली से उड़ाने की धमकी दी है।

एक्स पर पोस्ट की फिर डिलीट कर दी

उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर मदद की गुहार लगाई, पर बाद में पोस्ट डिलीट कर दी। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि रंगदारी मांगने वालों के बारे में सर्विलांस की मदद से पता लगाया जा रहा है। वहीं, अनुराग ने इस संबंध में बात करने से इन्कार कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *