
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
– फोटो : X/@nitin_gadkari
विस्तार
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 14 फरवरी को कानपुर आ रहे हैं। वह एयरपोर्ट से ही सचेंडी अंडरपास का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। एयरपोर्ट में ही एनएचएआई के अधिकारियों की बैठक कर रिंग रोड सहित अन्य परियोजनाओं, प्रस्तावित कानपुर – सागर राजमार्ग सहित अन्य परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। निर्माणाधीन कानपुर-लखनऊ राजमार्ग का भी निरीक्षण करेंगे। ब्रहस्पति महिला महाविद्यालय के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
गुरुवार को एनएचएआई के अधिकारी तैयारियां करते रहे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सचेंडी में 22 करोड़ रुपये से अंडरपास बनवाया है। छह लेन का यह अंडरपास 800 मीटर लंबा और साढ़े पांच मीटर ऊंचा है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमन रोहिल्ला ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री एयरपोर्ट से ही इस अंडरपास का उद्घाटन करेंगे, जिसे सचेंडी अंडरपास के पास आयोजित कार्यक्रम के दौरान इलाकाई लोग लाइव देखेंगे। एयरपोर्ट में ही समीक्षा बैठक भी हो सकती है।