नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को गैंगस्टर और 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी अबू सलेम से कहा कि वह साबित करे कि उसने 25 साल जेल में बिताए हैं। अगर यह दावा सही साबित होता है, तो उसे जेल से रिहाई मिल सकती है।
जस्टिस विक्रम नाथ और संदीप मेहता की बेंच ने सलेम के वकील से सवाल किया कि उसे किस तारीख से कस्टडी में लिया गया था। वकील ने बताया कि 11 नवंबर, 2005 को और कैलकुलेशन के मुताबिक अबू सलेम ने 25 साल की जेल पूरी कर ली है।
इस पर बेंच ने वकील से कहा- आप 2005 से 25 साल कैसे कैलकुलेट करते हैं? बताइए कि 25 साल की जेल की सजा कैसे पूरी हुई? क्या तुम जेल नियमों के मुताबिक मिली अपनी छूट मिलाकर 25 साल का हिसाब लगा रहे हो?

कोर्ट बोला- 2 हफ्ते में जेल नियम दाखिल करें
सलेम के वकील ने कहा कि वह संबंधित जेल नियम रिकॉर्ड में रखेंगे। बेंच ने कहा- याचिकाकर्ता दो हफ्ते के अंदर संबंधित जेल नियम दाखिल करे। मामले की सुनवाई 9 फरवरी को होगी।
अबू सलेम को 11 नवंबर 2005 को पुर्तगाल से भारत लाया गया था। भारत और पुर्तगाल के बीच तय प्रत्यर्पण शर्तों के मुताबिक उसे मौत की सजा और 25 साल से ज्यादा की जेल की सजा नहीं दी जा सकती। फरवरी 2015 में, एक विशेष TADA कोर्ट ने 1995 में मुंबई के बिल्डर प्रदीप जैन की हत्या के मामले में अबू सलेम को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
सुप्रीम कोर्ट इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट के पिछले साल जुलाई के आदेश के खिलाफ अबू सलेम की याचिका पर सुनवाई कर रहा है। हाईकोर्ट ने माना था कि अगर अच्छे बर्ताव के लिए छूट शामिल की जाए तो अबू सलेम ने 25 साल जेल पूरी कर ली है, लेकिन कोई अंतरिम राहत नहीं दी गई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 2022 में कहा था कि केंद्र को पुर्तगाल को दिए वादे का सम्मान करना चाहिए और 1993 मुंबई ब्लास्ट केस में अबू सलेम की 25 साल की सजा पूरी होने पर उसे रिहा करने के लिए बाध्य है। —————————————
ये खबर भी पढ़ें…
आतंकी तहव्वुर राणा 26/11 हमले के वक्त मुंबई में था, NIA की पूछताछ में कबूला- वह PAK आर्मी एजेंट

26/11 आतंकी हमले के वक्त आतंकी तहव्वुर राणा मुंबई में था। यह बात उसने NIA की पूछताछ में कबूल की है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, राणा ने माना है कि वह पाकिस्तानी सेना का एजेंट है। उसने बताया कि उसने डेविड कोलमैन हेडली के साथ पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के कई ट्रेनिंग सेशन किए थे। पूरी खबर पढ़ें…








