Bhojpuri New Song: गोल्डी यादव के साथ बला की खूबसूरत दो बंगाली बाला भोजपुरी सिने इंडस्ट्री में तहलका मचाने आ गई हैं. दोनों एक्ट्रेस एक साथ बिग ब्लॉस्ट सांग ‘धक धक करेला जियरवा’ लेकर आई हैं. जिसमें अपनी खूबसूरती और कातिलाना अदाकारी से हर किसी पर चक्कू छुरियां चला रही हैं. ये गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
‘धक धक करेला जियरवा‘ गाना हुआ रिलीज
‘धक धक करेला जियरवा’ गाने को गोल्डी यादव ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. जो दोनों अदाकारा की आवाज पर फिट बैठ रही है. इस गाने से एक बार फिर गोल्डी यादव ने अपनी मन मोहिनी स्वर से सबका दिल जीत लिया है यह गाना देखने और सुनने पर मन मयूर झूम उठता है और बार बार देखने और सुनने मन करता है. गाने में दोनों एक्ट्रेसेस ने लटका झटका मारकर हर किसी को मदहोश कर रही हैं.
गाने को लेकर क्या बोलीं स्नेहा
इस गाने को लेकर स्नेहा बकली ने कहा कि ‘ये सॉन्ग करके मुझे बहुत मजा आया है. इस गाने की शूटिंग में हमने खूब मस्ती किया है. इस गाने को आडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. इसके लिए ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं. इतना बेस्ट सांग बनाने के लिए रत्नाकर सर को बहुत-बहुत धन्यवाद..’
ये गाना मेरे दिल के बहुत करीब है – दिया
वहीं दिया मुखर्जी ने कहा कि ‘मेरा लक बहुत अच्छा है, जोकि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से जुड़ने का मौका मिला. रत्नाकर कुमार सर बहुत अच्छे अच्छे सांग बनाते हैं. इस बिग ब्लॉस्ट सांग में काम करके मुझे एक नया अनुभव मिला है. ये सांग मेरे दिल के बहुत करीब है. इस गाने को अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं..’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘धक धक करेला जियरवा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है. इसके वीडियो में एक्ट्रेस दिया मुखर्जी और स्नेहा बकली ने शानदार अदायगी करके वेस्टर्न लुक में बिजली गिरा रही हैं. इस गाने को गीतकार धरम हिंदुस्तानी ने लिखा है, जबकि संगीतकार साजन मिश्रा ने मधुर संगीत दिया है. पीआरओ ब्रजेश मेहर, वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं. डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है. इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है.
ये भी पढ़ें –
गले में रुद्राक्ष माला…माथे पर तिलक, महाकुंभ में भक्ति में लीन दिखे विजय देवरकोंडा, शेयर की तस्वीरें