घुन लगा गेहूं: राशन की दुकानों पर खपाने की तैयारी, आज सौंपी जाएगी प्रशासन को रिपोर्ट
होम

घुन लगा गेहूं: राशन की दुकानों पर खपाने की तैयारी, आज सौंपी जाएगी प्रशासन को रिपोर्ट

Spread the love


Preparation to distribute weevil affected wheat at ration shops

एमडीएम के लिए घुन लगा गेहूं
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) के गोदाम में घुन लगे पांच हजार मीट्रिक टन गेहूं को फिर से राशन दुकानों पर भेजकर खपाने की तैयारी हो रही है। एफसीआई इन गेहूं को केमिकल लगाकर और सफाई करके आपूर्ति के लिए तैयार कर रहा है। कासिमपुर स्थित गोदाम में यह काम शुरू हो गया है।

Trending Videos

पिछले हफ्ते मंगलवार को अलीगढ़ जिले की करीब 135 राशन दुकानों पर घुन लगा हुआ राशन का गेहूं पहुंचा था। इसके बाद आपूर्ति विभाग और जिला खाद्य एवं विपणन विभाग की ओर से खराब गेहूं की राशन की आपूर्ति रोक दी गई थी। यह गेहूं हरियाणा और पंजाब को वापस भेजने की भी बात कही। जांच में पाया गया कि कासिमपुर स्थित गोदाम में करीब पांच हजार मीट्रिक टन गेहूं खराब था। इसमें कीड़े रेंग रहे थे। अब इस गेहूं की छनाई की जा रही है। इसको केमिकल आदि लगाकर साफ किया जा रहा है। जबकि जिला प्रशासन और आपूर्ति विभाग का दावा है कि घुन लगे गेहूं की आपूर्ति नहीं होने दी जाएगी।

हम इस गेहूं को ठीक कर रहे हैं : एफसीआई

एफसीआई के एरिया मैनेजर राजीव कहते हैं कि गेहूं का भंडारण जूट के कट्टों में न करके प्लास्टिक के कट्टों में किए जाने से समस्या आई। अब इस गेहूं को सही किया जा रहा है। उसमें कोई खास समस्या नहीं है, वह ठीक हो जाएगा। उसको फिर से पूरी तरह ठीक कर राशन दुकानों पर आपूर्ति की जाएगी।

आज सौंपी जाएगी प्रशासन को रिपोर्ट

घुन लगे गेहूं आपूर्ति प्रकरण की जांच के लिए प्रशासन ने चार विभागों के 12 सदस्यों की जांच समिति गठित की थी। 15 फरवरी को यह टीम जांच के लिए कासिमपुर एफसीआई के गोदाम गई थी। यहां पर घुन लगा पांच हजार मीट्रिक टन गेहूं का स्टॉक मिला था। यह टीम मंगलवार को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी।

एफसीआई का विरोधाभासी बयान

जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी राजीव कुलश्रेष्ठ कहते हैं कि जो गेहूं खराब है उसे तो नहीं लेंगे। एफसीआई उसका क्या करेगा यह उनका फैसला होगा। प्रकरण की जांच रिपोर्ट मंगलवार को सौंपी जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *