India vs Pakistan News: केंद्र की सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों के वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। केंद्र सरकार के फैसले के तहत सांसदों की सैलरी में 24 फीसदी का इजाफा दिया गया है। इसे सांसदों के लिए एक खुशखबरी माना जा रहा है लेकिन क्या आपको पता है कि भारतीय सांसदों की सैलरी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के सांसदों की सैलरी भारतीय सांसदों से ज्यादा है।
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लिए गए फैसले के तहत जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, संसद सदस्यों को अब बढ़ोतरी के बाद 1 लाख 24 हजार रुपये प्रतिमाह की सैलरी मिलेगा। दैनिक भत्ते को 2,000 से बढ़ाकर ढाई हजार कर दिया गया है।
इसके अलावा पूर्व सांसदों की पेशन 25,000 रुपये से बढ़ाकर 31,000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। इतना ही नहीं, 5 साल से अधिक की सेवा देने वाले पूर्व सांसदों की पेंशन में प्रत्येक वर्ष के लिए अतिरिक्त पेंशन 2,000 रुपये से बढ़ाकर ढाई हजार रुपये कर दिया है।
पाकिस्तान ने पिछले महीने बढ़ाई थी सांसदों की सैलरी
एक तरफ जहां मोदी सरकार ने सांसदों की सैलरी में बढ़ोतरी की है, तो दूसरी ओर पाकिस्तान ने भी पिछले महीने ही अपने सांसदों का वेतन बढ़ाया था। खास बात यह है कि पाकिस्तान की आर्थिक हालत बेहद खराब है। इसके बावजूद पाकिस्तानी सरकार ने अपने सांसदों की सैलरी 138 प्रतिशत तक बढ़ा दी थी।
सांसदों की बल्ले-बल्ले, बढ़ गई सैलरी, जानिए अब एक लाख से बढ़कर मिलेगा कितना वेतन और पेंशन
पाकिस्तान में भारत के मुकाबले कितनी ज्यादा है सांसदों की सैलरी?
पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने अपने सभी सांसदों की सैलरी 2,18,000 रुपये से बढ़कर 5,19,000 रुपये कर दी थी। भारतीय रुपयों के साथ तुलना करें तो यह कीमत 1,59,246 रुपये होती है।
मतलब ये भारत के मुकाबले पाकिस्तानी सांसदों की सैलरी 25,000 रुपये ज्यादा है। इतना ही नहीं, शहबाज शरीफ की सरकार ने अपने कैबिनेट और राज्य मंत्रियों की सैलरी में 188 फीसदी तक का इजाफा किया था।