जयपुर में अमोनिया गैस लीक:  6 से ज्यादा स्कूली बच्चे प्रार्थना सभा में बेहोश हुए; CFCL प्लांट से गैस रिसाव हुआ
शिक्षा

जयपुर में अमोनिया गैस लीक: 6 से ज्यादा स्कूली बच्चे प्रार्थना सभा में बेहोश हुए; CFCL प्लांट से गैस रिसाव हुआ

Spread the love


25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जयपुर के सिमलिया थाना क्षेत्र के गड़ेपान में चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (CFCL) प्लांट के नजदीक अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। इसके चलते शनिवार 15 फरवरी को गवर्नमेंट स्कूल के कम से कम 16 स्टूडेंट्स इसकी चपेट में आ गए।

प्रार्थना सभा में अचानक हुई परेशानी

जब सुबह की प्रार्थना सभा में स्टूडेंट्स स्कूल परिसर में खड़े थे, तभी गैस की तेज गंध फैल गई। कई स्टूडेंट्स को सांस लेने में दिक्कत हुई, जबकि कुछ बेहोश हो गए और कुछ उल्टी करने लगे। इससे स्कूल में स्टूडेंट्स और कर्मचारियों में दहशत फैल गई।

ग्रामीणों और स्कूल अधिकारियों के मुताबिक, CFCL प्लांट से गैस रिसाव के कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ी है।

छह स्टूडेंट्स को कोटा रेफर किया गया

छह स्टूडेंट्स को आगे के इलाज के लिए कोटा के जेके लोन अस्पताल भी ट्रांसफर किया गया है। इसके साथ ही अगले तीन दिनों तक प्रभावित बच्चों की स्थिति को मॉनिटर करने के लिए तीन टीचर्स को भी लगाया गया है।

मीडिया चैनल से अधिकारियों ने कहा है कि इस घटना पर कड़ी नजर रखी जा रही है और इसकी जांच भी चल रही है। अगर कंपनी लापरवाही के लिए जिम्मेदार पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अगले तीन दिनों तक प्रभावित बच्चों की स्थिति को मॉनिटर किया जाएगा।

अगले तीन दिनों तक प्रभावित बच्चों की स्थिति को मॉनिटर किया जाएगा।

लोकसभा अध्यक्ष ने भी घटना की जानकारी ली

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी घटना का संज्ञान लिया और प्रशासन को प्रभावित छात्रों के लिए सही मेडिकल फैसिलिटी देने का आदेश दिया। अधिकारियों ने बताया कि गैस के संपर्क में आने से बेहोश हुए 16 स्टूडेंट्स को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। ट्रीटमेंट के बाद पांच स्टूडेंट्स को छुट्टी दे दी गई, जबकि पांच स्टूडेंट्स सीएफसीएल कंपनी के अस्पताल में भर्ती हैं।

जिला कलेक्टर डॉ. रवींद्र गोस्वामी भी स्कूल पहुंचे

इस घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर डॉ. रवींद्र गोस्वामी, एसपी सुजीत शंकर और कोटा सीएमएचओ डॉ. नरेंद्र नागर मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम को भी तैनात किया गया। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया।

जयपुर के महेश नगर में 15 दिसंबर को हुआ था गैस रिसाव

इससे पहले 15 दिसंबर 2024 को जयपुर के महेश नगर क्षेत्र में गैस रिसाव की वजह से कुछ स्टूडेंट्स बेहोश हो गए थे। इस मामले में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने जयपुर में संदिग्ध गैस रिसाव के बाद कई स्टूडेंट्स के अस्पताल में भर्ती होने से संबंधित मामले में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जयपुर के जिलाधिकारी से जवाब भी मांगा था।

जयपुर के महेश नगर क्षेत्र में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के 10 बच्चों को पास के नाले से संदिग्ध गैस रिसाव के कारण बेहोश होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ये खबर भी पढ़ें..

UPSC CSE आवेदन की कल आखरी तारीख:25 फरवरी तक करवा सकेंगे डिटेल्‍स में करेक्‍शन; मई में होगी प्रीलिम्‍स परीक्षा

UPSC ने 22 जनवरी को सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें अप्लाई करने की लास्ट डेट कल यानी 18 फरवरी 2025 है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें..

ICAI 2025 एग्जाम कैलेंडर जारी:14 जून को होगी CMA फाउंडेशन की परीक्षा; 15 अप्रैल तक कर सकते हैं अप्लाई

इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने CMA जून 2025 एग्जाम कैलेंडर जारी किया है। CMA फाउंडेशन की परीक्षा 14 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *