जियो स्टार ने नया प्लेटफॉर्म ‘जियो हॉटस्टार’ लॉन्च किया:  जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मर्जर से बना है यह OTT प्लेटफॉर्म
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

जियो स्टार ने नया प्लेटफॉर्म ‘जियो हॉटस्टार’ लॉन्च किया: जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मर्जर से बना है यह OTT प्लेटफॉर्म

Spread the love


  • Hindi News
  • Business
  • JioStar Launched A New Platform ‘JioHotstar’, Merges JioCinema And Disney+ Hotstar

नई दिल्ली34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जियो स्टार ने एक नया OTT प्लेटफॉर्म ‘जियो हॉटस्टार’ लॉन्च कर दिया है। यह प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मर्जर से बना है। अब यूजर्स को जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार दोनों ही प्लेटफॉर्म के कंटेंट एक ही जगह पर देखने को मिलेंगे।

यह कदम वायकॉम-18 और स्टार इंडिया के हाल ही में जियो स्टार के साथ मिलकर काम करने के बाद उठाया गया है। जियो हॉटस्टार पर अवेलेबल कंटेंट के एक्सेस के लिए तीन महीने और एक साल के सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किए गए हैं।

AI पावर्ड इनसाइट्स-मल्टी-एंगल व्यूइंग जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी

4K स्ट्रीमिंग के अलावा जियो हॉटस्टार AI पावर्ड इनसाइट्स, रियल-टाइम स्टैट्स ओवरले, मल्टी-एंगल व्यूइंग और यहां तक ​​कि ‘स्पेशल इंटरेस्ट’ फीड दिखाने जैसी सुविधाएं भी प्रदान करेगा। मोबाइल के लिए जियो हॉटस्टार के प्लान तीन महीने के लिए 149 रुपए से शुरू होंगे।

जियो हॉटस्टार के CEO किरण मणि ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य सभी भारतीयों को प्रीमियम एंटरटेनमेंट प्रोवाइड करना है। 10 भाषाओं में 1.4 बिलियन से ज्यादा भारतीयों को कंटेंट अवेलेबल कराने के साथ जियो हॉटस्टार यूजर्स को एक ही ऐप से अपने पसंदीदा शो, फिल्में और लाइव स्पोर्ट्स देखने की सुविधा देगा।

वॉर्नर ब्रॉस और HBO जैसी कंपनियों का कंटेंट भी मिलेगा

एक अनाउंसमेंट में जियो हॉटस्टार ने कहा कि जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के कस्टमर्स आसानी से नए प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे। ओरिजिनल कंटेंट के अलावा जियो हॉटस्टार पर NBC यूनिवर्सल पीकॉक, वॉर्नर ब्रॉस, डिस्कवरी, HBO और पैरामाउंट जैसी कंपनियों का कंटेंट भी मिलेगा, जो इस समय कोई अन्य स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइड नहीं करती है।

स्पार्क्स भी पेश किया, यहां IPL जैसे क्रिकेट टूर्नामेंट देख सकेंगे

जियो हॉटस्टार ने स्पार्क्स भी पेश किया है। यह एक नई पहल है, जो भारत के सबसे बड़े डिजिटल क्रिएटर को सामने लाएगी। यह प्लेटफॉर्म IPL, WPL और ICC इवेंट जैसे प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट का भी घर होगा। आप प्रीमियर लीग, विंबलडन, प्रो कबड्डी और ISL जैसी घरेलू लीग भी देख पाएंगे।

यह खबर भी पढ़ें…

जियो-हॉटस्टार वेबसाइट का डोमेन अब वायकॉम 18 के पास: दुबई के बच्चों ने दिया, दिल्ली के एप डेवलपर ने खरीदा था

जियो हॉटस्टार वेबसाइट (jiohotstar.com) डोमेन को रिलायंस के स्वामित्व वाली वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर कर दिया गया है। अपडेटेड WHOIS रिकॉर्ड इसकी पुष्टि करता है कि वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड डोमेन का नया मालिक है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *