- Hindi News
- Career
- Employee State Insurance Corporation Has Vacancy For 200 Posts, Infosys Fired 600 Employees
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात कर्मचारी राज्य बीमा निगम और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में निकली वैकेंसीज के बारे में। करेंट अफेयर्स में बात RBI के रेपो रेट और इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट की। साथ ही टॉप स्टोरीज में बात इंफोसिस में हुए ले-ऑफ की करेंगे।
करेंट अफेयर्स
1. RBI ने रेपो रेट में 0.25% कटौती की
RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने रेपो रेट में 0.25% की कटौती की है। इससे हाउसिंग और ऑटो लोन सस्ते हो सकते हैं और EMI भी घटेगी।

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने सुबह 10 बजे इसकी जानकारी दी।
2. ट्रम्प ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट पर प्रतिबंध लगाए
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 6 फरवरी को इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया। ट्रम्प ने ये कदम इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के खिलाफ ICC की तरफ से जारी अरेस्ट वारंट के बाद उठाया है। ट्रम्प ने आदेश में कहा कि अमेरिका और इजराइल इस कोर्ट के सदस्य नहीं हैं और न ही इसे मान्यता देते हैं।

इजराइली PM नेतन्याहू ने 4 फरवरी को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रम्प से मुलाकात की थी।
दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1. कर्मचारी राज्य बीमा निगम में 200 पदों पर भर्ती
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) फरीदाबाद ने मेडिकल विभागों में स्पेशलिस्ट सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : संबंधित क्षेत्र में पीजी डिग्री या डिप्लोमा, 3 साल का अनुभव या 5 साल का पोस्ट डिप्लोमा एक्सपीरियंस
एज लिमिट : अधिकतम 67 साल
सिलेक्शन प्रोसेस :
इंटरव्यू के बेसिस पर
सैलरी : पद के अनुसार 67,700 – 1,37837 रुपए प्रतिमाह
2. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 137 पदों पर निकली भर्ती
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने ट्रेनी इंजीनियर-I और प्रोजेक्ट इंजीनियर-I के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
यह भर्ती अस्थायी आधार पर बेंगलुरु में प्रोडेक्ट डेवलपमेंट एंड Innovation सेंटर (पीडीआईसी) और CoE के लिए की जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स :
- ट्रेनी इंजीनियर : 67 पद
- प्रोजेक्ट इंजीनियर : 70 पद
- कुल पदों की संख्या : 137
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
ट्रेनी इंजीनियर :
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस में बीई/बीटेक/बीएससी इंजीनियरिंग की डिग्री।
- फ्रेशर्स भी अप्लाई कर सकते हैं।
प्रोजेक्ट इंजीनियर :
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस में बीई/बीटेक/बीएससी इंजीनियरिंग की डिग्री।
- 2 साल का एक्सपीरियंस जरूरी है।
एज लिमिट :
पद के अनुसार 28 – 32 साल
अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. IBPS PO मेन्स रिजल्ट जारी
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन यानी IBPS ने PO मेन्स एग्जाम का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने नवंबर 2024 में परीक्षा दी थी, वे अपना स्कोरकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर देख सकते हैं। स्कोरकार्ड 5 से 12 फरवरी तक डाउनलोड किए जा सकते हैं।
- IBPS PO मेन्स स्कोरकार्ड डाउनलोड: 5 फरवरी से 12 फरवरी 2025
- इंटरव्यू डेट : 11 फरवरी 2025
ऐसे देखें रिजल्ट
- ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘CRP-PO/MT-XIV के लिए ऑनलाइन मेन्स परीक्षा स्कोर’ लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें।
- पेज पर आपका IBPS PO मेन्स रिजल्ट 2024 आ जाएगा।
- अपने रिजल्ट को चेक करें और इसे आगे के लिए डाउनलोड करके रखें।
2. बिहार में बोर्ड एग्जाम के लिए ड्रेस कोड बदला
बिहार में बोर्ड एग्जाम से एक दिन पहले स्टूडेंट्स के लिए ड्रेस कोड में बदलाव किए गए। एग्जाम देने जाने वाले 12वीं के स्टूडेंट्स जूते-मोजे पहनकर नहीं जा सकते। स्टूडेंट्स को चप्पल या सैंडल पहनकर एग्जाम हॉल में जाना होगा। बिहार बोर्ड के 12वीं के एग्जाम 1 फरवरी से शुरू हो गए हैं जो 15 फरवरी तक चलेंगे।
3. इंफोसिस ने 600 कर्मचारियों को निकाला
इंफोसिस ने एकसाथ 600 ट्रेनी कर्मचारियों को काम से निकाल दिया है। निकाले गए कर्मचारियों का कहना है कि ले-ऑफ से पहले एक इंटरनल असेसमेंट टेस्ट लिया गया और उसमें फेल करके 600 लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया। इससे पहले अंडर परफॉर्मेंस का हवाला देते हुए विप्रो ने 400 कर्मचारियों को एकसाथ नौकरी से निकाला था।
ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…