- Hindi News
- Career
- Coaching Centers In Kota Will Not Charge Security Fees, It Is Mandatory To Install Anti hanging Devices, 7 Suicides This Year, All By Hanging
9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात CISF और रेलवे में निकली वैकेंसीज के बारे में। करेंट अफेयर्स में बात पेटीएम और सरकार के बीच हुए समझौता की। साथ ही टॉप स्टोरीज में बात करेंगे कोटा में कोचिंग सेंटर्स के लिए जारी नई गाइडलाइन की।
टॉप स्टोरी
1. कोटा में हॉस्टल्स नहीं लेंगे सिक्योरिटी मनी
कोटा में 2025-26 के नए एकेडमिक सेशन से पहले जिला प्रशासन ने कोटा केयर्स कैंपेन के तहत कोचिंग सेंटर्स और हॉस्टल्स के लिए नई गाइडलाइन जारी की है।
नई गाइडलाइन के अनुसार कोटा के किसी भी हॉस्टल में अब सिक्योरिटी या कॉशन मनी जमा नहीं करानी होगी। हालांकि हॉस्टल्स 2 हजार रुपए तक की मेंटेनेंस फीस ले सकते हैं। कोटा में फिलहाल 4 हजार हॉस्टल्स हैं। हॉस्टल्स में एंटी-हैंगिंग डिवाइस और हॉस्टल स्टाफ की ट्रेनिंग करानी होगी। CCTV कैमरे और बॉयोमेट्रिक सिस्टम इंस्टाल करना होगा।
हॉस्टल स्टाफ को हर रात स्टूडेंट्स की अटेंडेंस खुद जाकर लेनी होगी। हॉस्टल्स पेरेंट्स को ये बताएंगे कि उनका पैसा बच्चों के ऊपर किस तरह खर्च किया गया है। रेलवे स्टेशन्स और बस स्टैंड्स पर कोटा केयर हेल्प-डेस्क भी बनाई जाएगी।
इसके अलावा चंबल रिवर फ्रंट और ऑक्सीजन जोन पार्क में वन-टाइम पास के बेसिस पर स्टूडेंट्स को फ्री एंट्री दी जाएगी।
जिला प्रशासन का ये फैसला इस साल कोटा में हो चुके 7 स्टूडेंट सुसाइड के मामलों के बाद आया है। गौर करने की बात ये है कि ये सभी सुसाइड लटककर फांसी लगाने से हुए हैं। 2024 में 17 जबकि 2023 में 26 बच्चों ने कोटा में सुसाइड किया था।
इन सब में अब तक केवल 1 ही ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें छात्रा की जान एंटी हैंगिंग डिवाइस की वजह से बची है।
ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
करेंट अफेयर्स
1. QR कोड से होगा Gmail में लॉग इन
अब Gmail लॉगिन में टू-स्टेप वेरिफिकेशन QR कोड के जरिए हो सकेगा। कंपनी 6-डिजिट SMS की जगह QR कोड स्कैन कर ऑथेंटिकेशन का ऑप्शन शुरू करने वाली है। गूगल ने Gmail से होने वाले साइबर फ्रॉड रोकने के लिए ये फैसला लिया है।

2. सरकार ने पेटीएम के साथ एग्रीमेंट किया
26 फरवरी को सरकार ने पेटीएम के साथ एक एग्रीमेंट किया है। इसके तहत कंपनी स्टार्ट-अप्स को मेंटरशिप, इन्फ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट, मार्केट एक्सेस और फंडिंग के मौके देगी। इसके लिए पेटीएम ने डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड यानी DPIIT के साथ MoU साइन किया है।
दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1. CISF में 1048 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) की ओर से कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2025 से शुरू हो जाएगी।
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत 945 पद पुरुषों और 103 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास
- संबंधित ट्रेड में प्रशिक्षित होना चाहिए।
शारीरिक योग्यता :
- पुरुषों की न्यूनतम लंबाई 170 सेमी और महिलाओं की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी होनी चाहिए।
- आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम लंबाई में छूट दी जाएगी।
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 18 साल
- अधिकतम : 23 साल
- एससी, एसटी को 5 साल की छूट दी जाएगी।
- अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 साल की छूट दी जाएगी।
फीस :
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 100 रुपए
- एससी/ एसटी/ ईएसएम,सभी वर्ग की महिला : नि:शुल्क
सैलरी :
पे लेवल 3 के अनुसार, 21,700 – 69,100 रुपए प्रतिमाह।
2.रेलवे में अप्रेंटिस के 835 पदों पर निकली भर्ती
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) बिलासपुर मंडल में अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं पास
- संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 15 वर्ष
- अधिकतम : 24 वर्ष
- आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- मेरिट बेसिस पर
- उसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा
अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…