पत्नी से परेशान पति: 18 साल में 25 बार जा चुकी है घर से, सबकुछ कर दिया नाम… फिर भी नहीं पसीजा दिल
होम

पत्नी से परेशान पति: 18 साल में 25 बार जा चुकी है घर से, सबकुछ कर दिया नाम… फिर भी नहीं पसीजा दिल

Spread the love


husband upset with his wife she has left home 25 times in 18 years

woman demo
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के किला क्षेत्र के मोहल्ला हुसैन बाग निवासी ड्राइवर अपनी बीवी से इस कदर परेशान है कि दिल्ली से काम छोड़कर बरेली एसएसपी दफ्तर चला आया। यहां उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की वजह से अधिकारी न मिले तो वह मायूस हो गया। आरोप लगाया कि घर से लेकर कार तक सब पत्नी के नाम कर दिया है लेकिन उसी के खिलाफ झूठी शिकायतें करती रहती है।

Trending Videos

ड्राइवर ने एसएसपी दफ्तर में पत्र देकर बताया कि 18 साल पहले उसकी शादी हुई थी। तीन बच्चे हैं। कहा कि पत्नी किसी ऐसी बीमारी की शिकार है जिसमें वह घर से खुद निकल जाती है, 18 साल में वह 25 बार जा चुकी है। वह पत्नी को तलाश कर घर लाते हैं तो कुछ समय बाद वह फिर चली जाती है। पत्नी को भरोसा दिलाने के लिए उसने मकान और कार सब उसके नाम कर दिया लेकिन पत्नी उस पर दहेज हत्या तो कभी घरेलू उत्पीड़न का केस कराकर परेशान करती है। उसके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई बर्बाद हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- Pilibhit Encounter: जसनप्रीत को एक… गुरविंदर को तीन, वरिंदर को लगीं इतनी गोलियां; पोस्टमार्टम में खुलासा

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *