‘पिया काला साड़ी’ गाने ने यूट्यूब पर पार किए 100 मिलियन व्यूज
सिनेमा

‘पिया काला साड़ी’ गाने ने यूट्यूब पर पार किए 100 मिलियन व्यूज

Spread the love


Piya Kala Sadi Bhojpuri Song: भोजपुरी गानों का बोलबाला अब हर जगह है. इन गानों का ट्रेंड खूब है. लोग इन गानों पर रील्स बनाते रहते हैं जिसकी वजह से ये गाने सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. लंबे समय से आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव का गाना मरून कलर साड़िया यूट्यूब पर छाया हुआ था. अब इस गाने को टक्कर देने के लिए एक नया गाना आ गया है. इस गाने को 100 मिलियन से ज्यादा मिल गए हैं. जिस गाने की हम बात कर रहे हैं उसका नाम पिया काला साड़ी है. ये गाना हर जगह छा गया है.

पिया काला साड़ी हर जगह छाया
पिया काला साड़ी गाने की बात करें तो इसे गोल्डी यादव ने गाया है और इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. ये गाना माही श्रीवास्तव पर फिल्माया गया है. गाने में माही ने अपने डांस से सभी को इंप्रेस कर दिया है उनके ठुमके लोगों को खूब भा रहे हैं.

फैंस ने किए कमेंट
पिया काला साड़ी गाने को सुनने के बाद लोग इस पर खूब रील्स बना रहे हैं. साथ ही इसकी वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक ने लिखा-माई कभी भोजपुरी गाना नहीं सुनता था लेकिन कहीं से बजा बहुत अच्छा लगा मुझे यह गाना पसंद है. एक ने लिखा-दिल में बैठ गया है ये गाना. एक ने लिखा-100-150 बार सुन चुका हूं फिर भी सुनने में अच्छा लगता है.

मरून कलर साड़िया को दे रही है टक्कर

आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की फिल्म फसल का गाना मरून कलर साड़िया खूब ट्रेंड में रहा है. इस फिल्म के साथ इसके और भी कई गाने हैं जो पसंद किए गए हैं. मरून कलर साड़िया के व्यूज तो 200 मिलियन पार कर चुके हैं. इस गाने में आम्रपाली और निरहुआ ने अपनी सादगी से सबका दिल जीत लिया था.

ये भी पढ़ें: गोविंदा अपने वैलेंटाइन के साथ हैं’, जब खुलेआम पत्नी सुनीता ने कही थी ये बात, अब तलाक रूमर्स के बीच वायरल हो रही वीडियो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *