पुलिस के हत्थे चढ़ी बीटेक पास युवती: BHU की लाइब्रेरी से चुराती थी लैपटॉप और टैबलेट, पूछताछ में हुआ ये खुलासा
होम

पुलिस के हत्थे चढ़ी बीटेक पास युवती: BHU की लाइब्रेरी से चुराती थी लैपटॉप और टैबलेट, पूछताछ में हुआ ये खुलासा

Spread the love


B.Tech pass girl arrested for stealing laptop and tablet in library of BHU

Arrest
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बीएचयू की सेंट्रल लाइब्रेरी से छात्र-छात्राओं के लैपटॉप और टैबलेट चुराने के आरोप में शनिवार को बीटेक उत्तीर्ण एक युवती को लंका थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया। युवती की पहचान भेलूपुर थाना क्षेत्र की विश्वनाथपुरी कॉलोनी की रहने वाली विभा यादव के रूप में हुई है। उसके पास से चोरी का एक लैपटॉप और एक टैबलेट बरामद किया गया है।

Trending Videos

ये है पूरा मामला

बीएचयू की सेंट्रल लाइब्रेरी के लाइब्रेरियन डॉ. देवेंद्र कुमार सिंह ने लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र से शिकायत की। उन्होंने बताया कि तीन-चार दिनों से सेंट्रल लाइब्रेरी से छात्र-छात्राओं के लैपटॉप और टैबलेट चोरी हो जा रहे हैं। विभा यादव नामक युवती एक लैपटॉप चुराते हुए रंगेहाथ पकड़ी गई है। पूछताछ के दौरान युवती ने लाइब्रेरी से दो दिन पहले चोरी हुआ एक टैबलेट भी बरामद कराया है। 

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि युवती की बहन पूर्व में बीएचयू की छात्रा रही है। वह उसी के पुराने आईकार्ड का इस्तेमाल कर सेंट्रल लाइब्रेरी में आसानी से प्रवेश कर मोबाइल और लैपटॉप चुराती थी। 

क्या बोले अधिकारी

इस संबंध में एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि देवेंद्र कुमार सिंह की तहरीर पर युवती के खिलाफ चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में लंका थानाध्यक्ष द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *