- Hindi News
- Career
- Vacancy For Sales Executive In Aditya Birla Group, Annual Salary More Than 5 Lakhs, Job Location MP
3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
Aditya Birla Group ने सेल्स एग्जीक्यूटिव की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। ये पोस्ट सीमेंट इंडस्ट्री के लिए निकाली गई है। डिपार्टमेंट :
ये पोस्ट सेल्स एंड मार्केटिंग से जुड़ी है।
रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :
बिजनेस डेवलपमेंट
- मार्केट की प्रायोरिटी लिस्ट तैयार करना और मार्केट को मौका देना।
- कॉम्पिटिटिव प्रपोजल तैयार करना और फ्यूचर कस्टमर्स के लिए टारगेट तैयार करना।
- लोकल कस्टमर्स से बातचीत करना और उन्हें मोटिवेट करना।
कस्टमर मैनेजमेंट
- साइट इंचार्ज से समय-समय पर मिलना।
- प्रोजेक्ट मैनेजर, इन्फ्लुएंसर और एजेंसी प्रोजेक्ट प्लानर से रिलेशन बिल्ड करना।
इंडस्ट्री एनालिसिस और ऑर्डर प्लानिंग
- अलॉट किए गए एरिया को समझना।
- मार्केट एरिया का एनालिसिस करना।
- ऑर्डर प्लानिंग और शेड्यूलिंग करना
पेमेंट्स रिसीवेबल्स
- सभी आउट स्टैंडिंग पेमेंट्स और लीगल मैटर्स को देखना।
- क्रेडिट/डेबिट नोट को समय-समय पर डिलीवर करना।
- डेली कस्टमर डिलीवरी का सेल्स और कलेक्शन मॉनिटर करना।
- बकाया पेमेंट्स को रेगुलर बेसिस पर मॉनिटर करना।
प्रोडक्ट रेट
- सेल्स टारगेट को प्राइज रेंज में पूरा करना।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
एमबीए या मास्टर्स इन मार्केट मैनेजमेंट।
सैलरी स्ट्रक्चर :
अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एमबीशन बॉक्स (Ambitionbox)के मुताबिक, Aditya Birla Group सेल्स हेड की एनुअल सैलरी 2 लाख से 7.2 लाख तक हो सकती है।
जॉब लोकेशन :
ये पोस्ट जबलपुर, मध्यप्रदेश के लिए निकाली गई है।
अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :
आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Aditya Birla Group के बारे में :
आदित्य बिड़ला ग्रुप एक इंटरनेशनल ग्रुप है जिसका हेडक्वार्टर मुंबई में है। ये ग्रुप सीमेंट, फैशन और रिटेल, फाइनेंशियल सर्विस, ऊर्जा, फाइबर, टेक्सटाइल, केमिकल, रियल एस्टेट, बिजनेस, माइनिंग और एंटरटेनमेंट सेक्टर में काम करता है।
प्राइवेट नौकरी की ये खबर भी पढ़ें.
IDFC First Bank में डेब्ट मैनेजर की वैकेंसी; ग्रेजुएटस को मौका, जॉब लोकेशन एमपी
IDFC First Bank ने डेब्ट मैनेजर (Debt Manager) के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। यह नौकरी कलेक्शन डिपार्टमेंट में है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को डिपार्टमेंट के लिए प्लानिंग करने, ऑर्गनाइज करने और देखरेख करने की जिम्मेदारी होगी। पूरी खबर पढ़ें.
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें
रेलवे में अप्रेंटिस के 1154 पदों पर निकली भर्ती; 10वीं पास को मौका, फीस 100 रुपए
ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ECR) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcecr.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 14 फरवरी तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें