नई दिल्ली28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इसके तहत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 50 लाख रुपए तक और सर्विस सेक्टर में 20 लाख रुपए तक की लागत वाले प्रोजेक्ट के लिए लोन दिया जाता है। (फाइल फोटो)
यदि आप खुद का छोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं तो प्रधानमंत्री एम्पलॉयमेंट जेनरेशन प्रोग्राम (PMEGP) लोन योजना की मदद ले सकते हैं। PMEGP एक क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी स्कीम है।
इसके तहत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 50 लाख रुपए तक और सर्विस सेक्टर में 20 लाख रुपए तक की लागत वाले प्रोजेक्ट के लिए लोन दिया जाता है। इसमें प्रोजेक्ट की कुल लागत का 5% का इंतजाम व्यवसाय शुरू करने वाले को खुद करना पड़ता है। शेष राशि बैंक लोन के तौर पर मिलती है। 5 वित्त वर्षों (2021-22 से 2025-26) के लिए (PMEGP) के लिए 13,554 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।
35% तक सब्सिडी का फायदा इस प्रोग्राम के तहत ग्रामीण इलाकों के लाभार्थी को 35% और शहरी क्षेत्र में 25% सब्सिडी मिलती है। 10 लाख रुपए तक के लोन के लिए किसी भी तरह की गारंटी की जरूरत नहीं होती है।
इस स्कीम का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी इलाकों में पारंपरिक कारीगरों और बेरोजगार युवाओं को एक साथ लाना और छोटे बिजनेस की स्थापना के माध्यम से स्वरोजगार के मौके पैदा करना है, ताकि ग्रामीण युवाओं का शहरी क्षेत्रों की ओर पलायन रोकने में मदद मिल सके।
राष्ट्रीय स्तर पर इस योजना को खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) लागू कर रहा है। यह एमएसएमई मंत्रालय के तहत काम करने वाला एक वैधानिक संगठन है, जो एकमात्र नोडल एजेंसी के रूप में काम करता है।
पात्रता की शर्तें
- भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
- आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
- आवेदक का कम से कम आठवीं कक्षा पास होना जरूरी है।
- ऐसे बिजनेस, जिन्हें अन्य सरकारी सब्सिडी का फायदा मिल रहा है, उनके लिए मदद नहीं मिलेगी।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- PMEGP के ऑप्शन पर क्लिक करें। इससे पीएम एम्प्लॉयमेंट जेनरेशन प्रोग्राम का पेज ओपन हो जाएगा।
- एप्लिकेशन फॉर न्यू यूनिट के Apply बटन पर क्लिक करें।
- एप्लिकेशन फॉर्म में सभी पूछी गई जानकारियां दर्ज करें।
- घोषणा पत्र को टिक करके सेव एप्लिकेशन डेटा पर क्लिक करें।
- इससे आपका आवेदन फॉर्म सबमिट हो जाएगा और आपको यूजर आईडी, पासवर्ड मिल जाएगा।
आवेदक को इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
- जाति प्रमाण पत्र
- स्पेशल कैटेगरी सर्टिफिकेट, जहां भी आवश्यक हो
- रूरल एरिया सर्टिफिकेट
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट
- शिक्षा/ ईडीपी/ स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सर्टिफिकेट
- कोई अन्य लागू दस्तावेज अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें