Ravi Kishan On Bhojpuri Industry: भोजपुरी इंडस्ट्री में पहले से अब तक काफी बदलाव हो चुका है. अक्सर कहा जाता है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी अश्लीलता दिखाई जाती है. इन बातों को लेकर अब दिग्गज एक्टर रवि किशन ने रिएक्ट किया है. उन्होंने खुलासा किया है कि आखिर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की दशा किसने खराब की है.
बिहार तक को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रवि किशन ने भोजपुरी के भविष्य पर बात की. उन्होंने कहा- ‘भोजपुरी का अभी कोई भविष्य नहीं है, क्योंकि इनको मौका बहुत अच्छा मिला था मेरे जूनियर कलाकारों को. लेकिन लोगों ने ध्यान नहीं दिया भोजपुरी इंडस्ट्री में. अब भोजपुरी सिनेमा देखने के लिए कोई थिएटर में नहीं जाता. जो हमारी फिल्में सिल्वर जुबली चलती थी.’
‘सब आपस ही में लड़ाई करने में लगे हैं’
रवि किशन ने आगे भोजपुरी इंडस्ट्री के खराब होने की वजह का खुलासा किया उन्होंने कहा- अब कहानियों पर काम नहीं हो रहा है और तवज्जो नहीं दी जा रही. सब आपस ही में लड़ाई करने में लगे हैं. इस सवाल पर कि क्या रवि किशन भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए कुछ करेंगे, इसपर एक्टर ने आगे कहा- ‘भोजपुरी ने मुझे बनाया है और मुझपर उसका ऋण है. मुझे तो कुछ करना है, मैं इस इंडस्ट्री को मरते हुए तो देख ही नहीं सकता. मैं डेफिनेटली इसके लिए कुछ करना चाहूंगा.’
फिल्म प्रोड्यूस करने की तैयारी कर रहे रवि किशन
रवि किशन आगे कहते हैं- ‘मैं चिंतन भी करता हूं, गुस्सा भी आता है और नाराज भी होता हूं उन लोगों पर. मैं सोचता हूं कि सबको फोन मिलाकर डांटू कि क्या कर दिया तुमने, हमने क्या ही सोचा था. दौड़ते हुए ना आदमी अपना मशाल लेकर अपने जूनियर्स को देकर जाता है कि वो आगे लेकर बढ़ेगा. लेकिन तुम लोगों ने क्या कर दिया तो वो गुस्सा भी है. लेकिन मैं अब उसको करने की बजाय अपनी कोई फिल्म बनाऊंगा. मैं अपने सारे लोगों को काम भी दूंगा और गोरखपुर के पूर्वांचली या बच्चों को लॉन्च भी करूंगा.’
‘छावा’ की तारीफ में बोले रवि किशन
इस दौरान रवि किशन ने विक्की कौशल की हालिया रिलीज फिल्म छावा की भी तारीफ की. उन्होंने कहा- ‘फिल्म छावा इतनी बड़ी हिट हुई. विक्की कौशल हमारे भाई हैं छोटे, बहुत अच्छे हैं कलाकार हैं. ये फिल्म इतनी बड़ी हिट हुई है. सब फिल्म देखकर रो-रोकर निकल रहे हैं.’