महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों में उछाल, इस शहर में मिले सबसे ज्यादा कोविड 19 के मामले
करोना वायरस

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों में उछाल, इस शहर में मिले सबसे ज्यादा कोविड 19 के मामले

Spread the love


Covid-19 Cases in Maharashtra: महाराष्ट्र में गुरुवार (05 जून) को कोरोना वायरस के 98 मामले सामने आए, जिससे राज्य में इस साल एक जनवरी से अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या 1,162 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य के पुणे में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 48 केस दर्ज किए गए हैं. 

एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को सामने आए 98 मामलों में से 48 मामले पुणे जिले से, 34 मुंबई से और छह ठाणे से हैं. एक जनवरी से अब तक कुल 14,565 नमूनों की जांच की गयी है, जिनमें से 1,162 सक्रिय पाए गए.

597 लोग हुए ठीक, 17 की मौत
 
उन्होंने बताया कि इस अवधि में कुल 597 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 16 अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.उन्होंने बताया कि बुधवार से राज्य में इस बीमारी से किसी की मौत की सूचना नहीं है. एक जनवरी से मुंबई में सामने आए कुल मामलों की संख्या 575 है, जिनमें से 569 मई में दर्ज किए गए.

ठाणे नगर निगम में कोरोना के कुल कितने केस?

एक अधिकारी ने बताया कि इस अवधि में पड़ोसी ठाणे नगर निगम में कुल मामलों की संख्या 131 है, जिनमें से 101 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है, 10 अस्पताल में भर्ती हैं, 19 घर पर क्वारंटाइन में हैं और एक की मौत हो गई है.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री आबिटकर ने क्या कहा?

उधर, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन को अहम निर्देश जारी किए हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि लोगों को कोरोना से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, ”अब हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता पहले से बेहतर हो गई है. मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन सिर्फ कोरोना की वजह से किसी की मौत नहीं हुई. जिनकी मौत हुई है वे दूसरी बीमारियों से भी ग्रसित थे.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *