इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) जसप्रीत बुमराह के बगैर उतरी। वह चोटिल होने के कारण अभी भी उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में मुंबई इंडियंस ने रविवार (23 मार्च) को चेपक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अनकैप्ड तेज गेंदबाज सत्यनारायण राजू को डेब्यू करने का मौका दिया।
25 वर्षीय मध्यम गति के गेंदबाज ने पिछले साल जनवरी 2024 में आंध्र के लिए रणजी ट्रॉफी में पदार्पण करके सुर्खियां बटोरीं। राजू तब से सात फर्स्ट क्लास मैच, सात लिस्ट ए गेम और इतने ही टी20 मैचों में खेले हैं। उन्होंने 7 टी20 मैचों में सात विकेट लिए हैं और उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा था।
आंध्र प्रीमियर लीग 2024 में राजू ने ध्यान खींचा
राजू ने आंध्र प्रीमियर लीग 2024 टी20 टूर्नामेंट के दौरान भी सबका ध्यान खींचा था। इसमें उन्होंने रायलसीमा किंग्स के लिए आठ मैचों में आठ विकेट चटकाए थे। राजू ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 सीजन में आंध्र के लिए सात मैच खेले। इसमें उन्होंने 26.85 की औसत और 8.23 की इकॉनमी से सात विकेट चटकाए।
मुंबई के लिए नंबर 11 पर बल्लेबाजी की
राजू पहली बार मुंबई के लिए नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने एकमात्र गेंद पर एक रन बनाया। मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बनाए । राजू दूसरी पारी में अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर के साथ मुंबई इंडियंस के सीम अटैक का हिस्सा होंगे। राजू के अलावा मुंबई इंडियंस के लिए रॉबिन मिंच ने भी डेब्यू किया। पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें।