मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:  महाकुंभ- गंगा में पानी घटा, टापू दिखने लगे; एक्टर गोविंदा के तलाक की चर्चा; CBSE 10वीं की परीक्षा साल में 2 बार
टिपण्णी

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: महाकुंभ- गंगा में पानी घटा, टापू दिखने लगे; एक्टर गोविंदा के तलाक की चर्चा; CBSE 10वीं की परीक्षा साल में 2 बार

Spread the love


  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; Rekha Gupta Atishi Marlena | Delhi AAP MLA

10 घंटे पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर प्रयागराज महाकुंभ से जुड़ी रही, आखिरी स्नान से पहले गंगा का जलस्तर घटा है। दूसरी खबर CBSE के 10वीं के बोर्ड एग्जाम पैटर्न में बदलाव की रही, हम आपको बताएंगे कि साल में 2 बार एग्जाम देना जरूरी है या नहीं…

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम जाएंगी। सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगी।
  2. चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच लाहौर में मैच होगा। दोनों टीमें टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई हैं।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. दिल्ली CM ने विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश की, AAP की शराब नीति से ₹2000 करोड़ का घाटा

दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन CAG रिपोर्ट पेश करती दिल्ली CM रेखा गुप्ता। पूरे विधानसभा सत्र में 14 CAG रिपोर्ट्स पेश होंगी।

दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन CAG रिपोर्ट पेश करती दिल्ली CM रेखा गुप्ता। पूरे विधानसभा सत्र में 14 CAG रिपोर्ट्स पेश होंगी।

दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने विधानसभा में शराब नीति पर CAG रिपोर्ट पेश की। इसके मुताबिक, ‘नई शराब नीति से दिल्ली सरकार को 2002 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। पॉलिसी कमजोर थी और लाइसेंस प्रक्रिया में भी गड़बड़ी हुई। तत्कालीन डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने एक्सपर्ट पैनल के सुझाव को नजरअंदाज किया।’

इस रिपोर्ट को लेकर AAP ने विधानसभा में हंगामा किया, जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत 21 AAP विधायकों को 3 मार्च तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया। LG वीके सक्सेना ने कहा, ‘पिछली सरकार ने इस रिपोर्ट को रोककर रखा था। इसे सदन में नहीं रखा। उन्होंने संविधान का खुलेआम उल्लंघन किया।’

पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. महाकुंभ- गंगा में पानी घटा, टापू दिखने लगे, बीते दिन 1.24 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई

फुटेज मेला क्षेत्र के पीपा पुल नंबर 7 के पास का है, जिसमें गंगा की धार के बीच रेत के टापू दिख रहे हैं।

फुटेज मेला क्षेत्र के पीपा पुल नंबर 7 के पास का है, जिसमें गंगा की धार के बीच रेत के टापू दिख रहे हैं।

आज महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का आखिरी स्नान है। इससे पहले गंगा में पानी कम होने से रेत के टापू उभर आए हैं। झूंसी इलाके की ओर स्नान करने वालों को दिक्कत हो रही है। हालांकि मेला प्रशासन का कहना है कि महाशिवरात्रि पर गंगा में और पानी छोड़ा जाएगा। मंगलवार रात 8 बजे तक 1.24 करोड़ लोगों ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 64 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

महाशिवरात्रि पर ट्रैफिक प्लान बदला: पर्व स्नान को देखते हुए ट्रैफिक प्लान बदला गया है। मेले में प्रशासनिक गाड़ियों को छोड़कर सभी वाहनों की एंट्री बैन है। प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु नजदीकी घाट पर स्नान करें और घर जाएं। महाकुंभ में निगरानी के लिए एयरफोर्स के जवान तैनात किए गए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. 2026 से CBSE 10वीं की परीक्षा साल में 2 बार; पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च तक, दूसरी 5 से 20 मई तक होगी CBSE ने 2026 से 10वीं के बोर्ड एग्जाम साल में 2 बार कराने वाले ड्राफ्ट रेगुलेशन को मंजूरी दी है। ड्राफ्ट पर सभी स्टेकहोल्डर्स (स्‍कूल एडमिनिस्‍ट्रेशन, पेरेंट्स एसोसिएशन और टीचर्स एसोसिएशन) 9 मार्च तक फीडबैक देंगे। इसके बाद पॉलिसी फाइनल होगी। ड्राफ्ट के मुताबिक, एग्जाम का पहला फेज 17 फरवरी से 6 मार्च तक, जबकि दूसरा फेज 5 मई से 20 मई तक चलेगा। इस फैसले का फायदा 26 लाख से ज्यादा बच्चों को मिलेगा।

  • सवाल: क्‍या दोनों बार एग्‍जाम देना जरूरी होगा।
  • जवाब: नहीं। स्टूडेंट्स के पास 3 ऑप्शन होंगे- 1. साल में एक बार परीक्षा दें। 2. दोनों परीक्षाओं में शामिल हों। 3. किसी सब्जेक्ट में अच्छा परफॉर्म न कर पाने पर, दूसरी परीक्षा में उस विषय का दोबारा एग्‍जाम दें।
  • सवाल: अगर एग्‍जाम 2 बार दिए हैं, तो रिजल्‍ट कैसे तय होगा।
  • जवाब: जो स्‍टूडेंट्स दोनों बार बोर्ड एग्‍जाम में शामिल होंगे, उनका वो रिजल्‍ट फाइनल माना जाएगा, जो बेहतर होगा। यानी अगर दूसरी बार एग्‍जाम देने पर नंबर घट जाएंगे, तो पहली परीक्षा के नंबर ही फाइनल माने जाएंगे।
  • सवाल: क्‍या दोनों परीक्षाओं में आधा-आधा सिलेबस पूछा जाएगा।
  • जवाब: नहीं। दोनों परीक्षाएं पूरे सिलेबस पर आधारित होंगी। एग्‍जाम का फॉर्मेट भी दोनों परीक्षाओं में एक जैसा ही होगा।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. गोविंदा-सुनीता का तलाक हो सकता है, मराठी एक्ट्रेस से अफेयर की चर्चा

गोविंदा ने 11 मार्च 1987 को सुनीता आहूजा के साथ सात फेरे लिए थे। (फाइल फोटो)

गोविंदा ने 11 मार्च 1987 को सुनीता आहूजा के साथ सात फेरे लिए थे। (फाइल फोटो)

एक्टर गोविंदा, पत्नी सुनीता आहूजा तलाक ले सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 61 साल के गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस से अफेयर चल रहा है। मामले पर गोविंदा या सुनीता ने कोई बयान नहीं दिया है। गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा ने दैनिक भास्कर से कहा-

QuoteImage

मामा-मामी तलाक नहीं लेंगे। जो भी मैटर है, वे आपस में सुलझा लेंगे। वे तलाक नहीं लेंगे। फैमिली संभाल लेगी।

QuoteImage

सुनीता ने कहा था- मैं और गोविंदा अलग-अलग घर में रहते हैं: सुनीता ने कुछ समय पहले एक यूट्यूब के इंटरव्यू में कहा था, ‘हमारे पास दो घर हैं। एक फ्लैट में मैं बच्चों के साथ रहती हूं, जबकि दूसरे फ्लैट में गोविंदा रहते हैं। गोविंदा काम के सिलसिले में देर रात घर आते हैं। इस वजह से हम साथ नहीं रहते।’ यह बातें सुनीता ने यूट्यूब चैनल हिंदी रश के इंटरव्यू में कही थीं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. चैंपियंस ट्रॉफी- ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच बारिश के कारण रद्द, दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट

रावलपिंडी स्टेडियम में दिन भर रुक-रुककर बारिश होती रही।

रावलपिंडी स्टेडियम में दिन भर रुक-रुककर बारिश होती रही।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और सा. अफ्रीका के बीच का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले हैं। ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका नंबर-1 और ऑस्ट्रेलिया नंबर-2 पर हैं। दोनों के पास 3-3 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड, तो साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. सिख विरोधी दंगा केस सज्जन कुमार को उम्रकैद, सिख बाप-बेटे की हत्या का मामला

कोर्ट ने 21 फरवरी को सज्जन कुमार सजा पर फैसला सुरक्षित रखा था। (फाइल फोटो)

कोर्ट ने 21 फरवरी को सज्जन कुमार सजा पर फैसला सुरक्षित रखा था। (फाइल फोटो)

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 1984 के सिख विरोधी दंगा केस में कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई। मामला सरस्वती विहार में सिख बाप-बेटे की हत्या से जुड़ा है। सज्जन कुमार को दूसरी बार उम्रकैद की सजा हुई है, वह दिल्ली कैंट में 5 सिखों की हत्या के मामले में जेल में बंद हैं।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. शशि थरूर ने पीयूष गोयल के साथ फोटो शेयर की, लिखा- मिलकर अच्छा लगा

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने X पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ फोटो शेयर की। साथ में ब्रिटेन के ट्रेड सेक्रेटरी जोनाथन रेनॉल्ड्स भी हैं। थरूर ने फोटो कैप्शन में लिखा- जोनाथन रेनॉल्ड्स और उनके भारतीय समकक्ष वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बातचीत करके अच्छा लगा।

2 दिन पहले कहा था- मेरे पास विकल्प: शशि की ये पोस्ट उस वक्त सामने आई है, जब कांग्रेस पार्टी से उनके रिश्तों में खटास की खबरें हैं। 23 फरवरी को शशि ने कहा था- अगर कांग्रेस को मेरी जरूरत नहीं है, तो मेरे पास भी विकल्प मौजूद है। हालांकि थरूर ने पार्टी बदलने की अफवाहों का खंडन किया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. तेलंगाना टनल हादसा: 62 घंटे बाद भी हाथ खाली: 8 कर्मचारियों को बचाने का जिम्मा अब रैट माइनर्स पर; 6 मेंबर की टीम पहुंची (पढ़ें पूरी खबर)
  2. MP में इन्वेस्टर्स समिट: 30 लाख 77 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव: 21 लाख 40000 लोगों को जॉब; उज्जैन में एयरपोर्ट डेवलपमेंट के लिए MoU (पढ़ें पूरी खबर)
  3. लैंड फॉर जॉब केस: लालू परिवार को कोर्ट का समन: 11 मार्च को लालू यादव, बेटा तेजप्रताप और बेटी हेमा को पेशी पर बुलाया (पढ़ें पूरी खबर)
  4. कंट्रोवर्सी: कर्नाटक-महाराष्ट्र के बीच बस सर्विस विवाद, यात्री परेशान: महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री बोले- हमारे लोगों को धमकाया जा रहा, बर्दाश्त नहीं करेंगे (पढ़ें पूरी खबर)
  5. इंटरनेशल: अमेरिका का भारत की 4 ऑयल एक्सपोर्ट कंपनियों पर बैन: ईरान के साथ व्यापार करने पर एक्शन, UAE-चीन की कंपनियों पर भी प्रतिबंध (पढ़ें पूरी खबर)
  6. ज्यूडिशियरी: शटलर लक्ष्य सेन को ऐज फ्रॉड केस में राहत: सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट के जांच के आदेश पर स्टे दिया, उम्र घटाने के आरोप (पढ़ें पूरी खबर)
  7. लाइफ-साइंस: महाराष्ट्र के बुलढाणा में बाल झड़ने की वजह सामने आई: एक्सपर्ट बोले- सेलेनियम वाले गेहूं के इस्तेमाल से फैली बीमारी; 3 महीने में 279 लोग प्रभावित (पढ़ें पूरी खबर)
  8. इंटरनेशनल: जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस ने किया यूक्रेन का समर्थन: यूरोपीय देशों में नाराजगी, पुराने साथी अमेरिका ने दिया रूस का साथ (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

एस्ट्रोनॉट ने बताया स्पेस में पैंट पहनने का तरीका

नासा के केमिकल इंजीनियर डॉन पेटिट ने बताया कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर एस्ट्रोनॉट पैंट कैसे पहनते हैं। पेटिट ने इससे जुड़ा वीडियो शेयर किया। इसे कैप्शन दिया, ‘एक बार में दो पैर।’

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

वृष राशि के लोगों को बिजनेस में फायदा होगा। कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। जानिए आज का राशिफल…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *