मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:  राहुल बोले- मोदी सरकार नया टैक्स स्लैब ला रही; चप्पल-स्विमसूट पर भगवान गणेश की फोटो लगाई; ममता बोलीं- INDIA ब्लॉक मैंने बनाया
टिपण्णी

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: राहुल बोले- मोदी सरकार नया टैक्स स्लैब ला रही; चप्पल-स्विमसूट पर भगवान गणेश की फोटो लगाई; ममता बोलीं- INDIA ब्लॉक मैंने बनाया

Spread the love


  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; Mamata Banerjee | Shiv Sena SP Alliance

12 दिन पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दावे की रही, उनका कहना है कि मोदी सरकार नया टैक्स स्लैब लाने की तैयारी में है। एक खबर पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के बयान की रही, उन्होंने INDIA ब्लॉक का नेतृत्व करने की इच्छा जताई है।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 3 दिन के दौरे पर रूस जाएंगे। रूस में बनी INS तुशील को इंडियन नेवी में शामिल करेंगे।
  2. शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान, केंद्रीय कृषि मंत्री के साथ मीटिंग करेंगे। सहमति नहीं बनने पर 101 किसानों का जत्था दिल्ली मार्च करेगा।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. राहुल बोले- सरकार नया टैक्स स्लैब लाने की तैयारी में, ₹1500 से ज्यादा के कपड़ों पर GST 18% करेगी

राहुल ने कहा, 'अरबपतियों के कर्ज को माफ करने के लिए गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की मेहनत की कमाई को लूटा जा रहा है। हम इसे रोकने के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे। (फाइल फोटो)

राहुल ने कहा, ‘अरबपतियों के कर्ज को माफ करने के लिए गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की मेहनत की कमाई को लूटा जा रहा है। हम इसे रोकने के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे। (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की टैक्स नीति पर सवाल उठाए। उन्होंने X पर लिखा, ‘GST से लगातार बढ़ती वसूली के बीच सरकार एक नया टैक्स स्लैब पेश करने जा रही है। सरकार ₹1500 से ऊपर के कपड़ों पर GST 12% से बढ़ाकर 18% करने जा रही है।’ राहुल ने GST को गब्बर सिंह टैक्स बताया।

2017 में लागू हुआ था GST: 1 जुलाई 2017 को देश में GST लागू हुआ था। इसके बाद केंद्र और राज्य सरकारों के 17 करों और 13 उपकरों को हटा दिया गया। GST में 5, 12, 18 और 28% के 4 स्लैब हैं।

सरकार ने नवंबर में GST से ₹1.82 लाख करोड़ जुटाए: सरकार ने नवंबर 2024 में GST से ₹1.82 लाख करोड़ जुटाए हैं। सालाना आधार पर इसमें 8.5% का इजाफा हुआ है। नवंबर 2023 में ₹1.68 लाख करोड़ का GST कलेक्शन हुआ था। वहीं, वित्त वर्ष 2024-25 में GST से अब तक ₹14.56 लाख करोड़ आए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. ममता बोलीं- INDIA ब्लॉक मैंने बनाया, मौका मिला तो लीड करूंगी; सपा और शिवसेना (UBT) ने समर्थन किया पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैंने INDIA ब्लॉक बनाया। इसका नेतृत्व करने वाले इसे ठीक से नहीं चला सकते, तो मुझे मौका दें।’ शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत, समाजवादी पार्टी और NCP शरद पवार ने ममता के बयान का समर्थन किया है। ममता ने हरियाणा-महाराष्ट्र और उपचुनावों में INDIA ब्लॉक के खराब प्रदर्शन पर नाराजगी भी जताई।

भाजपा बोली- विपक्ष के नेताओं को राहुल पर भरोसा नहीं: भाजपा ने INDIA गठबंधन में नेतृत्व को लेकर ममता के बयान पर कहा, ‘विपक्ष के नेताओं को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है। वे अब भी राहुल को राजनीति का कच्चा खिलाड़ी समझते हैं। विपक्ष में कई लोग हैं जो राहुल को राजनीतिक तौर पर विफल मानते हैं।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. महाराष्ट्र में सपा MVA से अलग हुई; शिवसेना UBT से कहा- आपमें और BJP में फर्क नहीं

महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर अबु आजमी ने कहा कि उद्धव चुनाव हारने के बाद पहले जैसी बातें करने लगे हैं, ऐसा रहा तो MVA नहीं चल पाएगा।

महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर अबु आजमी ने कहा कि उद्धव चुनाव हारने के बाद पहले जैसी बातें करने लगे हैं, ऐसा रहा तो MVA नहीं चल पाएगा।

समाजवादी पार्टी ने महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) से अलग होने का ऐलान किया है। दरअसल, शिवसेना (UBT) ने अखबार में विज्ञापन देकर बाबरी मस्जिद ढहाने वालों को बधाई दी थी। सपा नेता अबु आजमी ने कहा, ‘शिवसेना (UBT) हिंदुत्व का एजेंडा चला रही है, उनमें और BJP में कोई फर्क नहीं है।’

महाराष्ट्र में सपा की 2 सीटें: महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी ने 2 विधानसभा सीटें जीती हैं। अबु आजमी ने मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर NCP के नवाब मलिक को हराकर अपनी सीट बरकरार रखी थी। वहीं, भिवंडी ईस्ट सीट पर सपा विधायक रईस कसम शेख ने शिवसेना के मंजैया शेट्‌टी को हराया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. एडिलेड टेस्ट में जीत के करीब ऑस्ट्रेलिया; भारत 29 रन से पीछे, स्कोर 128/5 एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट का दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। स्टंप्स तक भारत ने दूसरी पारी में 128 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। टीम अब भी 29 रन से पीछे है। शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने 86/1 के स्कोर से खेलना शुरू किया। टीम ने पहली पारी में 157 रन की बढ़त बनाई थी।

मैच के हाईलाइट्स: ऋषभ पंत 28 और नीतीश कुमार रेड्डी 15 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। भारत से रोहित शर्मा 6, केएल राहुल 7, विराट कोहली 11, यशस्वी जायसवाल 24 और शुभमन गिल 28 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया से पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट लिए, मिचेल स्टार्क ने एक विकेट लिया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. मृत महिला के परिवार को ₹25 लाख देंगे अल्लू अर्जुन; पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुआ था हादसा

अल्लू अर्जुन ने एक्स पर वीडियो शेयर कर पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग में भगदड़ वाली घटना के बारे में बात की।

अल्लू अर्जुन ने एक्स पर वीडियो शेयर कर पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग में भगदड़ वाली घटना के बारे में बात की।

फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में मृत महिला के परिवार को एक्टर अल्लू अर्जुन 25 लाख रुपए की मदद देंगे। उन्होंने मृतक रेवती के परिवार के प्रति संवेदना जताई। अल्लू ने कहा, मैं इस घटना से दुखी हूं। घायलों का इलाज अपने खर्च पर कराऊंगा।’

मृतक के पति ने अल्लू को जिम्मेदार ठहराया: अल्लू बुधवार रात हैदराबाद के संध्या थिएटर पहुंचे थे। उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ी। भगदड़ में रेवती की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। घायलों में रेवती का 9 साल का बेटा भी है। मृतक के पति भास्कर का कहना है कि पत्नी और बेटे की हालत के जिम्मेदार सिर्फ अल्लू अर्जुन हैं। अगर उनकी टीम ने थिएटर आने वाली बात पुलिस को बताई होती, तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता। पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. चप्पल-स्विमसूट पर लगाई भगवान गणेश की फोटो, विरोध के बाद वॉलमार्ट ने प्रोडक्ट हटाए अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी वॉलमार्ट की वेबसाइट पर ऐसे चप्पल और स्विमसूट बेचे जा रहे थे, जिन पर हिंदू देवता की तस्वीरें लगी हुई थीं। अमेरिका में रहने वाले हिंदू समुदाय ने इस पर आपत्ति जताई। जिसके बाद कंपनी ने इन प्रोडक्ट्स को वेबसाइट से हटा लिया।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. बांग्लादेश में फिर इस्कॉन मंदिर पर हमला, कट्टरपंथियों ने पेट्रोल डालकर आग लगाई

ढाका के इस्कॉन नमहट्टा सेंटर पर हुए हमले में लक्ष्मी नारायण की मूर्ति जल गई।

ढाका के इस्कॉन नमहट्टा सेंटर पर हुए हमले में लक्ष्मी नारायण की मूर्ति जल गई।

बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने एक बार फिर इस्कॉन मंदिर को निशाना बनाया। राजधानी ढाका के नमहट्टा इस्कॉन मंदिर में आग लगा दी गई। कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने बताया कि उपद्रवियों ने मंदिर में आग लगाने के लिए पेट्रोल या ऑक्टेन का इस्तेमाल किया।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

​​​​​​कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. पॉलिटिक्स: महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के विधायकों का शपथ से वॉकआउट: आदित्य ठाकरे बोले- हमें EVM पर शक; अजित बोले- चुनाव आयोग जाएं (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: पूजास्थल कानून पर नई बेंच बनी: सुप्रीम कोर्ट में 12 दिसंबर को सुनवाई; हिंदू पक्ष बोला– यह कानून हिंदू–सिख, बौद्ध–जैन के खिलाफ (पढ़ें पूरी खबर)
  3. नेशनल: अजित पवार की ₹1,000 करोड़ की जब्त संपत्ति रिलीज होगी: ट्रिब्यूनल बोला- बेनामी लेनदेन नहीं हुआ; आयकर विभाग ने 2021 में सीज की थी (पढ़ें पूरी खबर)
  4. इंटरनेशनल: जयशंकर बोले- रूस-यूक्रेन में भारत के जरिए बात हो रही: हमने कभी डी-डॉलराइजेशन की वकालत नहीं की, फिलहाल ब्रिक्स करेंसी का प्रस्ताव नहीं (पढ़ें पूरी खबर)
  5. टेक्नोलॉजी: मस्क का AI चैटबॉट ‘ग्रोक’ सभी के लिए उपलब्ध: पहले यह X के प्रीमियम यूजर्स के लिए अवेलेबल था, xAI ने पिछले साल लॉन्च किया था (पढ़ें पूरी खबर)
  6. इंटरनेशनल: साउथ कोरिया में राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव फेल: विपक्ष जरूरी 200 वोट नहीं जुटा पाया, संसद स्पीकर ने रिजल्ट को अफसोसजनक बताया (पढ़ें पूरी खबर)
  7. इंटरनेशनल: सीरिया में विद्रोही गुट का तीसरे शहर पर भी कब्जा: सुन्नी लड़ाकों ने राजधानी को घेरा; भारत ने नागरिकों से कहा- जल्द से जल्द वापस लौटें (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

100 साल के शख्स ने 102 साल की प्रेमिका से शादी की

बर्नी (दाएं) पेशे से इंजीनियर, जबकि मार्जोरी टीचर थीं।

बर्नी (दाएं) पेशे से इंजीनियर, जबकि मार्जोरी टीचर थीं।

100 साल के एक अमेरिकी शख्स ने 102 साल की प्रेमिका से शादी रचाई। बर्नी लिटमैन और मार्जोरी फिटरमैन दुनिया के सबसे उम्रदराज कपल बन गए हैं। दोनों की संयुक्त उम्र 202 साल 271 दिन है। बर्नी और मार्जोरी 9 साल से डेट कर रहे थे।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कर्क राशि के नौकरीपेशा लोगों को तरक्की के मौके मिलेंगे। वृश्चिक राशि के नौकरीपेशा लोगों को विशेष अधिकार मिल सकते हैं, जानिए आज राशिफल

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *