मुंबई3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
यस बैंक का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार पर 165% बढ़कर ₹612 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये ₹231 करोड़ रहा था।
हालांकि, तिमाही आधार पर बैंक का नेट प्रॉफिट 10.7% बढ़ा है। पिछली तिमाही (Q2FY25) में बैंक का मुनाफा 553 करोड़ रुपए रहा था। यस बैंक ने शनिवार (25 जनवरी) को Q3FY25 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।
बैंक की टोटल इनकम 14% बढ़ी
वहीं अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक की टोटल इनकम सालाना आधार पर 14.20% बढ़कर 9,341 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 8,179 करोड़ रुपए रही थी। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की इनकम 2.23% बढ़ी है। दूसरी तिमाही में यह 9,137 करोड़ रुपए रही थी।
नेट इंटरेस्ट इनकम 10.2% बढ़ी
अक्टूबर-दिसंबर में यस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) यानी शुद्ध ब्याज आय सालाना (YoY) आधार पर 10.2% बढ़कर 2,224 करोड़ रुपए रही। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 1.0% बढ़ी है। दूसरी तिमाही में यह 2,200 करोड़ रुपए रही थी।
बैंक की इंटरेस्ट इनकम 12% बढ़ी
वहीं अक्टूबर-दिसंबर में यस बैंक की टोटल इंटरेस्ट इनकम सालाना (YoY) आधार पर 12.09% बढ़कर 7,829 करोड़ रुपए रही, पिछले साल ये 6,984 करोड़ रुपए रही थी। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की टोटल इंटरेस्ट इनकम 1.28% बढ़ी है। दूसरी तिमाही में यह 7,730 करोड़ रुपए रही थी।
शेयर ने एक साल में 20.17% का रिटर्न दिया
शुक्रवार को यस बैंक का शेयर 1.19% गिरकर 18.25 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 57.19 हजार करोड़ रुपए हो गया है। बीते छह महीने में बैंक का शेयर 25.87% और एक साल में 27% गिरा है।