रेवाड़ी पुलिस ने फर्जी IPS को राजस्थान से दबोचा:  दिल्ली क्राइम ब्रांच बनकर कॉल की, बोला- तुम्हारी अश्लील वीडियो वायरल हो रही; 19.76 लाख ठगे – Rewari News
टिपण्णी

रेवाड़ी पुलिस ने फर्जी IPS को राजस्थान से दबोचा: दिल्ली क्राइम ब्रांच बनकर कॉल की, बोला- तुम्हारी अश्लील वीडियो वायरल हो रही; 19.76 लाख ठगे – Rewari News

Spread the love



रेवाड़ी साइबर थाना पुलिस गिरफ्त में फर्जी IPS राहुल।

हरियाणा के रेवाड़ी में फर्जी IPS अधिकारी बन साइबर ठगी करने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल राजस्थान के डीग जिले के उचकी का रहने वाला है। पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी एक दिन के रिमांड पर लिया है।

.

रेवाड़ी पुलिस के साइबर थाना एसएचओ ने बताया कि आरोपी ने 13 मई को रेवाड़ी शहर की यादव कॉलोनी निवासी बलबीर सिंह को फोन कर कहा कि दिल्ली के द्वारका सेक्टर-16 क्राइम ब्रांच से IPS राठौर बोल रहा हूं। तुम्हारा एक अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है और केस दर्ज कर लिया गया है।

अगर मीडिया से संपर्क कर वीडियो डिलीट नहीं कराया तो कार्रवाई हो जाएगी। उसने कहा कि वह ताे किसी मीडिया वालों को नहीं जानता। जिस पर आरोपी ने उसे एक नंबर उपलब्ध करवाया और बोले कि इससे बात करो। उस नंबर कॉल किया तो सामने वाले खुद को मीडियाकर्मी बताया और वीडियो डिलीट के नाम से पर उससे 12 हजार रुपए मांगे।

एक बार पैसे दिए तो फिर डिमांड की पीड़ित ने राशि ट्रांसफर दी तो उनका लालच बढ़ता चला गया। उससे लगातार पैसे ठगे गए। 19 लाख 76 हजार 600 रुपए उससे अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवाए गए। जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। उसने साइबर थाना में शिकायत दर्ज करवाई।

रेवाड़ी साइबर थाना टीम ने राहुल राजस्थान के डीग जिले के उचकी से गिरफ्तार कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया। मामले में एक आरोपी साबिर को पहले गिरफ्तार किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *