लाट साहब के जुलूस के दौरान किसने की गलत हरकत? SP बोले- ईंट फेंकी गईं, पुलिस ने भगाया
ब्रेकिंग न्यूज़

लाट साहब के जुलूस के दौरान किसने की गलत हरकत? SP बोले- ईंट फेंकी गईं, पुलिस ने भगाया

Spread the love



लाट साहब के जुलूस के दौरान किसने की गलत हरकत? SP बोले- ईंट फेंकी गईं, पुलिस ने भगाया

Ila Arun Birthday Special: 90 के दशक में बॉलीवुड में कई ऐसे गाने रहे हैं, जो आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं। अगर ये गाने किसी पार्टी या फिर फंक्शन में बज जाते हैं तो उस शाम में चार चांद ही लगा जाते हैं। उन गानों को अलग ही मिजाज होता था। उस समय श्रेया घोषाल, सोनू निगम, उदित नारायण, लता मंगेशकर और अलका याग्निक जैसे सिंगर्स रहे हैं, जिन्होंने यादगार गाने दिए हैं। वहीं, इन सिंगर्स की लिस्ट में एक नाम और भी रहा है वो है इला अरुण का। उन्होंने ‘चोली के पीछे’, ‘मोरनी बागा में’ और ‘गुप चुप’ जैसे बेहतरीन गाने गाए हैं और इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। इला टैलेंट की धनी हैं। वो सिंगर ही नहीं बल्कि एक्टर भी शानदार हैं। आज ओटीटी की दुनिया में भी धाक जमा चुकी हैं। चलिए बताते हैं उनके बारे में।

दरअसल, इला अरुण आज अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 15 मार्च, 1954 में राजस्थान के जोधपुर में हुआ था। उन्होंने करियर की शुरुआत राजस्थानी लोक गायिका के तौर पर की थी। वो सिंगिंग के साथ ही एक्टिंग भी कर चुकी हैं। उन्होंने टीवी सीरियल्स से लेकर फिल्मों और अब ओटीटी पर भी काम कर रही हैं। वो सुष्मिता सेन की पॉपुलर वेब सीरीज ‘आर्या 3’ जैसी सीरीज में काम कर चुकी हैं।

इला अरुण ने फिल्मों बतौर सिंगर 90 के दौर में डेब्यू किया था। उन्होंने ना सिर्फ हिंदी बल्कि तमिल और तेलुगु फिल्मों के लिए ढेरों गाने गाए हैं। इला लाइमलाइट में ‘मोरनी बागा में’ और ‘चोली के पीछे’ से आई थीं। ‘मोरनी बागा में’ को उन्होंने लता मंगेशकर के साथ गाया था और ‘चोली के पीछे’ को अलका याग्निक के साथ। हालांकि, इस दूसरे गाने के लिए सिंगर को काफा क्रिटिसाइज किया गया था। उन्होंने अलका याग्निक के साथ कई यादगार गाने गाए हैं। इसमें ‘गुप चुप’ और ‘रिंग रिंगा’ जैसे गाने शामिल हैं, जिसे आज भी काफी पसंद किया जाता है।

एक्टिंग में भी लोहा मनवा चुकी हैं इला अरुण

वहीं, अगर बात की जाए इला अरुण के एक्टिंग करियर की तो वो पहली बार दूरदर्शन के सीरियल ‘जीवनरेखा’ में नजर आई थीं। साल 2008 में उन्होंने ‘जोधा अकबर’ से लाइमलाइट बटोरी थी। इसमें उनकी बेमिसाल एक्टिंग के लिए उन्हें काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा वो ‘चाइना गेट’, ‘चिंगारी’, ‘वेल डन अब्बा’, ‘वेलकम टू सज्जनपुर’, ‘वेस्ट इस वेस्ट’ और ‘घातक’ जैसी फिल्मों में काम किया है। ओटीटी पर वो सुष्मिता सेन के साथ वेब सीरीज ‘आर्या’ के सीजन 3 में नजर आ चुकी हैं। इसमें भी उनके काम को काफी सराहा गया था।

बेटी साउथ एक्ट्रेस है

सिंगर इला अरुण की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अरुण बाजपेयी से शादी की थी। इस शादी से उनकी एक बेटी इशिता अरुण हैं। इशिता ने अपने करियर की शुरुआत बतौर वीजे की थी। लेकिन, बाद में उन्होंने बतौर एक्ट्रेस साउथ की कई फिल्मों में अभिनय किया था।

7 साल से एक हिट को तरसे आमिर खान, दो फिल्मों में किया काम लेकिन दोनों बड़ी फ्लॉप, जानिए हिट-फ्लॉप के आंकड़े

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=eS8Wo8WjaeY?feature=oembed&w=500&h=281]



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *