
गाड़ियों की लंबी कतार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रयागराज के महाकुंभ के पलट प्रवाह से उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण सोमवार की सुबह एक बार फिर शहर के कोने-कोने में जाम लग गया। हालत यह रहा कि शहर की सड़कों पर वाहन रेंग रहे थे। इसके चलते बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही शहरवासियों को भी खासा परेशान होना पड़ा। सोमवार को शहर में करीब 67 हजार गाड़ियां आईं। विभिन्न साधनों से करीब 12 लाख लोग शहर में आए। साथ ही अलग-अलग इलाकों में दो से तीन घंटे जाम लगा रहा।