वाराणसी में भीषण ट्रैफिक जाम: 12 लाख टूरिस्ट, 67 हजार गाड़ियां; गिरजाघर- गोदौलिया वाली एक लेन कर दी बंद
होम

वाराणसी में भीषण ट्रैफिक जाम: 12 लाख टूरिस्ट, 67 हजार गाड़ियां; गिरजाघर- गोदौलिया वाली एक लेन कर दी बंद

Spread the love


traffic jam in manduwadiha and Godaulia to Church road completely closed at Varanasi

गाड़ियों की लंबी कतार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रयागराज के महाकुंभ के पलट प्रवाह से उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण सोमवार की सुबह एक बार फिर शहर के कोने-कोने में जाम लग गया। हालत यह रहा कि शहर की सड़कों पर वाहन रेंग रहे थे। इसके चलते बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही शहरवासियों को भी खासा परेशान होना पड़ा। सोमवार को शहर में करीब 67 हजार गाड़ियां आईं। विभिन्न साधनों से करीब 12 लाख लोग शहर में आए। साथ ही अलग-अलग इलाकों में दो से तीन घंटे जाम लगा रहा।

Trending Videos

मोहनसराय चौराहा, डाफी, टेंगरा मोड़, रामनगर से सामने घाट पुल, पड़ाव से राजघाट मार्ग, चौकाघाट, रथयात्रा से कमच्छा होते हुए भेलूपुर मार्ग, सुसुवाही, लंका से नरिया मार्ग पर भोगाबीर मोड़ तक, रवींद्रपुरी, तेलियाबाग, लहुराबीर, जगतगंज, बनारस स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार से लहरतारा मार्ग सहित शहर के अन्य इलाकों में वाहन रेंगते नजर आए। दोपहर लगभग 12 बजे से पुलिस पूरी क्षमता और तत्परता के साथ सड़कों पर उतरी। यूपी-65 के अलावा बाहरी वाहनों के शहर आगमन पर रोक लगाई गई, तब जाकर स्थिति नियंत्रित हुई। हालांकि शाम होते ही चितईपुर, भिखारीपुर, ककरमत्ता, मंडुवाडीह चौराहा होते हुए लहरतारा तक की सड़क एक बार फिर चोक हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *