- Hindi News
- Career
- Punjab And Sindh Bank Recruits 110 Posts; Opportunity For Graduates, Salary More Than 85 Thousand
1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पंजाब एंड सिंध बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। फॉर्म में करेक्शन की लास्ट डेट 28 फरवरी, 2025 तय की गई है।
इस भर्ती के तहत एक राज्य के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार किसी अन्य राज्य के लिए नहीं अप्लाई कर सकेंगे। इसके अलावा, बैंक में फिलहाल कार्यरत कर्मचारी इस पद के लिए अप्लाई नहीं कर सकेंगे।
सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 3 साल तक बैंक में अपनी सेवाएं देना होंगी। यदि वे तीन साल के पहले नौकरी छोड़ते हैं तो उन्हें 3 माह की ग्रोस सैलरी (शुरुआत का बेसिक + डीए + स्पेशल भत्ता) बैंक को चुकाना होगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- राज्य की स्थानीय भाषा में एक्सपर्ट होना चाहिए
- किसी भी विषय से ग्रेजुएशन डिग्री
एज लिमिट :
- 20 – 30 साल
- एससी और एसटी को 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट मिलेगी
फीस :
- जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी : 850 रुपए
- एससी, एसटी : 100 रुपए
सैलरी :
48,480 – 85,920 रुपए प्रतिमाह
सिलेक्शन प्रोसेस :
- लिखित परीक्षा
- स्क्रीनिंग टेस्ट
- इंटरव्यू
- फाइनल मेरिट लिस्ट
जरूरी डॉक्यूमेंट्स :
- ग्रेजुएशन की मार्कशीट
- उम्मीदवार का आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो पर सिग्नेचर
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जाएं।
- अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें।
- इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें
कर्मचारी राज्य बीमा निगम में 200 पदों पर भर्ती; एज लिमिट 67 साल, सैलरी 1 लाख से ज्यादा

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) फरीदाबाद ने मेडिकल विभागों में स्पेशलिस्ट सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 17 फरवरी तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 137 पदों पर निकली भर्ती; फ्रेशर्स को मौका, सैलरी 55 हजार तक

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने ट्रेनी इंजीनियर-I और प्रोजेक्ट इंजीनियर-I के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 20 फरवरी तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें