- Hindi News
- Career
- Applications For Madhya Pradesh Teacher Recruitment 2025 Start From Tomorrow, 10,758 Vacancies, Graduates Can Apply
3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवारों के लिए आवेदन की शुरुआत 28 जनवरी से की जाएगी। वे ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
माध्यमिक शिक्षक
- सब्जेक्ट टीचर : संबंधित विषय में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री, दो वर्षीय बैचलर एजुकेशन।
- स्पोर्ट्स टीचर : फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री या समकक्ष। इसमें एमपी खेल पात्रता परीक्षा 2023 में पास हुए युवा भी आवेदन कर सकेंगे।
- म्युजिक टीचर (गायन एवं वादन) : म्युजिक में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके लिए माध्यमिक शिक्षक संगीत गायन वादन पात्रता परीक्षा 2023 में पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
प्राइमरी टीचर
- स्पोर्ट्स टीचर : फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री।
- म्युजिक टीचर (गायन और वाद्य): म्युजिक में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
- डांस टीचर : डांस में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 18 वर्ष
- अधिकतम : 40 वर्ष
- सभी महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
फीस :
- अनारक्षित : 500 रुपए
- एमपी के मूल निवासी एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांगजन : 250 रुपए
सैलरी :
25300 से 32800 रुपए प्रतिमाह
सिलेक्शन प्रोसेस :
रिटेन एग्जाम के बेसिस पर
एग्जाम शेड्यूल :
- इन पदों के लिए परीक्षा 20 मार्च से शुरू होगी।
- यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
- पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक होगी।
- दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
- शिक्षक भर्ती परीक्षा राज्य के 13 शहरों में होगी।
- इनमें बालाघाट, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सीधी और उज्जैन शामिल हैं।
ऐसे करें आवेदन :
- MPESB की वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
- इस वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें।
- मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे फोटो, सिग्नेचर और योग्यता प्रमाण पत्र अपलोड करें।
- फॉर्म भरने के बाद फीस का भुगतान करें।
- फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें
एमपी में डेंटल सर्जन के 385 पदों पर भर्ती; एज लिमिट 40 साल, स्थाई निवासियों को फीस में छूट
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) ने डेंटल सर्जन के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन 21 फरवरी 2025 से शुरू होंगे। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार 20 मार्च 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 20 मार्च तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
RRB ग्रुप D के 32,438 पदों पर भर्ती; आज से आवेदन शुरू,10वीं पास करें अप्लाई
रेलवे में ग्रुप D की 32,438 भर्तियों के लिए एप्लीकेशन विंडो आज 23 जनवरी से ओपन हो गई है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन 28 दिसंबर 2024 को जारी किया गया था। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर डिटेल्ड नोटिफिकेशन देख सकते हैं और भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 20 फरवरी तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें