- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market, Gold All Time High, Silver, Petrol Diesel, Ratan Tata
नई दिल्ली55 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर गोल्ड से जुड़ी रही। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 1,951 रुपए बढ़कर 91,115 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। वहीं दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा की लगभग 3,800 करोड़ रुपए की वसीयत का एक बड़ा हिस्सा रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन और रतन टाटा एंडोमेंट ट्रस्ट को दिया जाएगा।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. सोना पहली बार ₹91 हजार के पार: 91 दिनों में ₹14,953 महंगा, ₹94 हजार तक जाने का अनुमान; महंगाई और मार्केट उतार-चढ़ाव का असर

सोना ने 1 अप्रैल को ऑल टाइम हाई बनाया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 1,951 रुपए बढ़कर 91,115 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इससे पहले सोना 89,164 रुपए पर था।
हालांकि चांदी के दाम में आज गिरावट है। एक किलो चांदी की कीमत 1,251 रुपए गिरकर 99,641 रुपए प्रति पर आ गई है। इससे पहले चांदी का भाव 1,00,892 रुपए प्रति किलो पर था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
2. रतन टाटा की ₹3,800 करोड़ की वसीयत का बंटवारा: संपत्ति का बड़ा हिस्सा दान; बहनों को ₹800 करोड़, भाई को जुहू प्रॉपर्टी में आधा हिस्सा मिलेगा

दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा की लगभग 3,800 करोड़ रुपए की वसीयत का एक बड़ा हिस्सा रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन (RTEF) और रतन टाटा एंडोमेंट ट्रस्ट (RTET) को दिया जाएगा। संपत्ति का शेष हिस्सा उनके परिवार, दोस्तों और करीबी सहयोगियों को मिलेगा। द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
RTEF और RTET यह दोनों फाउंडेशन मानव सेवा और चैरिटी करती हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा की संपत्ति में टाटा संस के ऑर्डिनरी और प्रेफरेंस शेयर के अलावा अन्य फाइनेंशियल एसेट्स भी शामिल हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
3. देश में 8 घंटे डाउन रही SBI की डिजिटल सर्विस: एनुअल क्लोजिंग के चलते बंद रही; यूजर्स को UPI-ऑनलाइन सर्विसेज इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की UPI और ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस देश भर में 8 घंटे तक डाउन हैं। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक सुबह करीब 8 बजे से यूजर्स को ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस यूज करने में परेशानी हुई। इस दौरान 5,000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई। हालांकि अभी भी कुछ यूजर्स को मोबाइल बैंकिंग में दिक्कत आ रही है।
हालांकि SBI ने 12 बजे X पोस्ट के जरिए बताया था कि एनुअल क्लोजिंग एक्टिविटी के चलते 1 अप्रैल को ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस दोपहर 1 से 4 बजे तक नहीं चलेंगी। यूजर्स को मनी विड्राल और ट्रांसफर के लिए ATM और UPI Lite का इस्तेमाल करना होगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
4. मार्च में सरकार ने ₹1.96 लाख करोड़ GST वसूला: ये सालाना आधार पर 9.9% ज्यादा, FY25 में कुल ₹19.56 लाख करोड़ कलेक्शन हुआ

सरकार ने मार्च 2025 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) से 1.96 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं। सालाना आधार पर इसमें 9.9% की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार 1 अप्रैल को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, एक साल पहले यानी मार्च 2024 में सरकार ने 1.78 लाख करोड़ रुपए GST कलेक्ट किया था।
एक महीने पहले यानी जनवरी में सरकार ने GST से 1.84 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे, जो पिछले साल फरवरी के मुकाबले 9.1% ज्यादा था। वहीं, मार्च लगातार 13वां महीना रहा, जब मंथली कलेक्शन 1.7 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रहा। वित्त वर्ष 2024-25 में 19.56 लाख करोड़ रुपए नेट GST कलेक्शन हुआ है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
5. जोमैटो ने 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला: AI प्लेटफॉर्म नगेट के कारण गई जॉब; इससे हर महीने 1.5 करोड़ कस्टमर हैंडल कर रही कंपनी

फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो ने लगभग 600 कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव्स को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी ने पिछले साल जोमैटो एसोसिएट एक्सेलेरेटर प्रोग्राम (ZAAP) के तहत इन एम्प्लॉइज को हायर किया था।कर्मचारियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफॉर्म नगेट के लॉन्च करने के बाद निकाला गया है।
इस प्लेटफॉर्म के जरिए कंपनी हर महीने 1.5 करोड़ कस्टमर क्वेरीज हैंडल कर रही है। जोमैटो के को-फाउंडर दीपिंदर गोयल ने नगेट लॉन्च करते हुए कहा था ‘यह प्लेटफॉर्म कस्टमर सपोर्ट को आसान और सस्ता बनाएगा। इसमें कोडिंग या डेवलपर टीम की जरूरत नहीं, बस ऑटोमेशन से काम होगा।’
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…
कॉमर्शियल सिलेंडर ₹44.50 तक सस्ता हुआ: कार खरीदना हुआ महंगा, यूनिफाइड पेंशन स्कीम शुरू; 1 अप्रैल से हुए 10 बड़े बदलाव

नया महीना यानी अप्रैल अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है। अब 12 लाख रुपए तक की कमाई पर इनकम टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा आज से मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, हुंडई इंडिया और होंडा की गाड़ियों के दाम बढ़ गए हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
अब 12 लाख रुपए तक की कमाई टैक्स फ्री होगी: रेंट से होने वाली इनकम पर TDS छूट दोगुनी, आज से लागू हो रहा नया बजट

नया बजट 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा। यानी, 1 फरवरी को सरकार ने बजट पेश करते हुए जो ऐलान किए थे उन पर काम शुरू होगा। हालांकि, योजनाओं का फायदा कब से मिलेगा यह योजना के प्रकार और लागू करने की प्रक्रिया पर निर्भर करेगा।
आयकर छूट या सब्सिडी जैसे फायदे 1 अप्रैल 2025 से लागू हो जाते हैं, क्योंकि ये वित्तीय वर्ष के साथ जुड़े होते हैं। वहीं इन्फ्रास्ट्रक्चर और विकास परियोजनाएं, सामाजिक कल्याण योजनाओं का फायदा मिलने में समय लगता है, क्योंकि इन पर काम करने की एक लंबी प्रोसेस होती है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

