सोनीपत में महिला की मौत, पति की हालत गंभीर:  बाइक पर पैतृक गांव आए थे, टेपों ने ठोका; दिल्ली में है कपड़े की दुकान – Gohana News
टिपण्णी

सोनीपत में महिला की मौत, पति की हालत गंभीर: बाइक पर पैतृक गांव आए थे, टेपों ने ठोका; दिल्ली में है कपड़े की दुकान – Gohana News

Spread the love



हादसे के बाद सड़क पर पड़ी क्षतिग्रस्त बाइक।

हरियाणा के सोनीपत में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बाइक पर सवार होकर दिल्ली से किसी काम से अपने पैतृक गांव आए थे। पति को डॉक्टरों ने गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर किया है। हादसे की सूचना के बाद

.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी रमेश कुमार अपनी पत्नी सुमन देवी के साथ मोई माजरी गांव से लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार टेम्पो ने गढ़ी बिन्दरोली डबल नहर पुल पर उनकी स्प्लेंडर बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक टेम्पो के नीचे फंस गई। दुर्घटना के बाद ड्राइवर टेम्पो को छोड़ कर मौके से फरार हो गया।

पैतृक गांव मोई माजरी गए थे दोनों

रमेश के बेटे राजेश ने बताया कि वे बवाना रोड विशाल एन्क्लेव नरेला नार्थ वेस्ट दिल्ली के रहने वाले हैं। उनकी दिल्ली में कपड़े की दुकान हैं। उसके माता पिता अपने पैतृक गांव मोई माजरी गए थे। उसके पिता रमेश ने उनको फोन किया कि एक्सीडेंट हुआ है। इसमें माता-पिता को गंभीर चोटें आईं। मां को DIAL – 112 द्वारा सरकारी अस्पताल सोनीपत ले जाया गया। जब वह दुर्घटना स्थल पर पहुंचा, तो देखा कि हमारी बाइक टेंपो के नीचे बुरी तरह फसी हुई थी।

वह अपने पिता को अपनी गाड़ी में लेकर सरकारी अस्पताल सोनीपत पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने मां की हालत के बारे में पूछा तो बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। पिता की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें PGIMS रोहतक रेफर किया गया। वे रोहतक की बजाय पिता को बहालगढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ने गए। वहां उनका इलाज जारी है।

मामले की जांच कर रही पुलिस

पुलिस ने हादसे को लेकर राजेश के बयान पर थाना कुंडली में टेंपो ड्राइवर के खिलाफ धारा 281,106,125A BNS में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस हादसे को लेकर छानबीन कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *