हरिद्वार13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जीवन में अकारण आए दुखों से मुक्ति कैसे पाएं, ये एक बड़ा प्रश्न है। हम भीतर से प्रसन्न कैसे रहें? आनंद और उत्साह में कैसे रहें? ये सब संभव है शुभ विचारों और अच्छे चिंतन से। व्यक्ति धन से कभी बड़ा नहीं होता है, सिर्फ बड़ा दिखता है। व्यक्तित्व में बड़प्पन और श्रेष्ठता तो अच्छे विचारों से ही आती है।
आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए जीवन को ऊंचाइयों तक कैसे पहुंचा सकते हैं?
आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।