हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी : कलक्टर हैं, शूरवीर नहीं…जो स्वतंत्र विभागों पर चलाएं अपना हुक्म
होम

हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी : कलक्टर हैं, शूरवीर नहीं…जो स्वतंत्र विभागों पर चलाएं अपना हुक्म

Spread the love


High Court scathing comment He is a collector, not a warrior...who rules over independent departments.

इलाहाबाद हाईकोर्ट।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


लाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि ब्रिटिश काल से ही जिले में कलक्टर अपनी हुकूमत कायम रखने का दावा करते रहे हैं। लेकिन, वह कलक्टर हैं, शूरवीर नहीं…जो स्वतंत्र निगमों या विभागों पर अपना हुक्म चलाएं। डीएम राजस्व को छोड़ किसी अन्य स्वतंत्र विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ जांच कराने व निलंबित करने का फरमान नहीं सुना सकते।

Trending Videos

यह तल्ख टिप्पणी कर न्यायमूर्ति जेजे मुनीर की अदालत ने बलिया के विद्युत वितरण खंड द्वितीय में तैनात इलेक्ट्रिशियन दुष्यंत कुमार राय के निलंबन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा सवेतन बहाल कर दिया। साथ ही सरकार से दो हफ्ते मेंं जवाबी हलफनामा तलब किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *