Vulgar Bhojpuri Holi Songs: रंगों का त्योहार होली आ रहा है और इस मौके पर गाना-बजाना ना हो, ये तो मुमकिन ही नहीं है. बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री तक में होली पर अनगिनत गाने बनाए गए हैं. भोजपुरी में होली पर बने कुछ गाने तो ऐसे हैं जिन्हें आप गलती से भी भरी महफिल में बजाने से परहेज ही करें तो अच्छा होगा. वरना इन गानों के लिरिक्स आपको सबके सामने शर्मसार कर सकते हैं.
भिज जाला भीतर ले
होली का त्योहार हो और खेसारी लाल यादव कोई नया गाना लेकर ना आए, ऐसा तो शायद ही मुमकिन होगा. होली 2025 पर खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘भिज जाला भीतर ले’ रिलीज हो गया है. गाने में खेसारी के साथ एक्ट्रेस अनीषा पांडे नजर आई हैं. इस गाने को देखने में भले आपको हिचक ना हो, लेकिन इसके लिरिक्स सुनकर आपको शर्म आ जाएगी.
होली में सिस्टम
अरविंद अकेला कल्लू का होली पर आया गाना ‘होली में सिस्टम’ ना सिर्फ यूट्यूब पर बल्कि पूरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस गाने को खुद कल्लू ने अपनी आवाज दी है. वहीं शिल्पी राज ने उनका साथ दिया है. गाने के बोल कुछ ऐसे हैं जिसे आप ईयरफोन लगाकर ही सुन सकते हैं.
लहे लहे रंगब सलवरवा
पवन सिंह के गानों के बिना तो होली का त्योहार अधूरा ही माना जाता है. होली पर पवन सिंह ने कई गाने गाए हैं इनमें से एक ‘लहे लहे रंगब सलवरवा’ भी है. 2021 में रिलीज हुआ ये गाना फैंस को काफी पसंद आया था और तबसे ही ये होली पार्टी प्लेलिस्ट में शामिल है. हालांकि इस गाने के बोल ऐसे हैं जिसे आप अकेले में ही सुने तो बेहतर होगा.
दुनो पुआ
अरविंद अकेला कल्लू का गाना ‘दुनो पुआ’ होली 2025 से एक महीने पहले ही रिलीज किया गया. शिल्पी राज के साथ गाए इस गाने के लिरिक्स तो अश्लील हैं ही, साथ ही इसके डांस स्टेप्स भी देखने वाले को शर्मसार कर सकते हैं.
आवा ना चोली में रंग डलवाला
‘आवा ना चोली में रंग डलवाला’ एक मल्टी स्टारर होली सॉन्ग है. 2015 में रिलीज हुए इस गाने में खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, काजल राघवानी, अक्षरा सिंह और स्मृति सिन्हा नजर आए थे. इस गाने के बोल भी आपको पानी-पानी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अजय देवगन नहीं, इस शादीशुदा एक्टर संग घर बसाना चाहती थीं तब्बू, 10 साल तक किया था इंतजार