410000000 रुपये में बिकी आंध्र प्रदेश की ओंगोल नस्ल की गाय, सीएम नायडू ने कही ये बात
राजनीती देश

410000000 रुपये में बिकी आंध्र प्रदेश की ओंगोल नस्ल की गाय, सीएम नायडू ने कही ये बात

Spread the love


410000000 रुपये में बिकी आंध्र प्रदेश की ओंगोल नस्ल की गाय, सीएम नायडू ने कही ये बात

ओंगोल गाय की दुनियाभर में डिमांड

ब्राजील में भारत के आंध्र प्रदेश की ओंगोल गाय 4.82 मिलियन डॉलर (लगभग 41 करोड़ रुपये) में बेची गई. इस गाय का नाम वियातिना-19 है. जिससे यह दुनिया की सबसे महंगी गाय बन गई. इस बिक्री ने जापान की प्रसिद्ध वाग्यू नस्लों को भी पीछे छोड़ दिया. ओंगोल गाय मूल रूप से आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले की है. इस खबर का लिंक शेयर करते हुए आंध्र प्रदेश सीएम चंद्रबाबू नायडू ने लिखा कि ओंगोल ने विश्व मंच पर अपनी ताकत दिखाई – इसने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 41 करोड़ की कमाई की, जिससे दुनिया के सामने एपी की समृद्ध पशुधन विरासत का प्रदर्शन हुआ! ओंगोल मवेशी अपनी बेहतरीन आनुवंशिकी, ताकत के लिए प्रसिद्ध है. GoAP इस नस्ल के संरक्षण और डेयरी किसानों की सहायता के लिए काम कर रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी इस गाय ने अपनी जगह बनाई है. आंध्र प्रदेश की ये गाय डेयरी बिजनेस के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है. इसकी शारीरिक बनावट, गर्मी सहने की क्षमता और मांसपेशियों की संरचना इसे खास बनाती है. ओंगोल गाय की नियमित नीलामी होती रहती है. इससे पहले साल 2023 में ब्राजील के अरंडू में हुई एक नीलामी में वियाटिना-19 4.3 मिलियन डॉलर में बिकी थी. पिछले साल इसकी कीमत लगभग 4.8 मिलियन डॉलर थी. हालांकि हैरानी वाली बात ये है कि भारत में यह नस्ल संघर्ष कर रही है, जबकि दूसरे देशों में इससे अच्छी कमाई की जा रही है. गाय के बेहतरीन जर्मप्लाज्म से ब्राजील जैसे देशों ने काफी मुनाफा कमाया है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *