Aamir khan Makes his relationship Official with Girlfriend Gauri at birthday Celebration
जीवन शैली/फैशन लाइफस्टाइल

Aamir khan Makes his relationship Official with Girlfriend Gauri at birthday Celebration

Spread the love


बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान (Aamir khan) अपने बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर चर्चा में हैं। वो 14 मार्च को 60 साल के हो जाएंगे। एक तरफ जहां शुक्रवार को देशभर में रंगों का त्योहार मनाया जाएगा वहीं, आमिर अपना 60वां जन्मदिन मनाएंगे। इस खास मौके पर उन्होंने एक दिन पहले ही पैपराजी और मीडिया के साथ मुलाकात की। प्रेस मीट के दौरान अभिनेता ने अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर खुलासा किया और बताया कि वो पिछले डेढ़ साल से रिलेशनशिप में हैं, जिससे उनकी मुलाकात 25 साल पहले हुई थी। हालांकि, इस दौरान उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के फेस रिवील करने से मना कर दिया।

आमिर खान पिछले कई महीनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में थे। काफी समय से उनकी डेटिंग की अटकले थीं। बर्थडे के मौके पर आयोजित प्रेस मीट में आमिर खान ने खुलासा किया कि उनकी गर्लफ्रेंड गौरी हैं। एक्टर ने कहा कि उनकी और गौरी की मुलाकात 25 साल पहले हुई थी और वो दोनों ही एक-दूसरे को लेकर काफी सीरियस हैं। मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने बताया कि वो पिछले डेढ़ साल से साथ हैं। उन्होंने पैपराजी से इस दौरान अनुरोध किया कि वो इसे पूरी तरह से कॉन्फिडेंशियल रखें। उन्होंने गर्लफ्रेंड की फोटो रिवील करने से मना कर दिया था। पैप्स ने भी ऐसा ही किया।

इतना ही नहीं, आमिर खान ने पैपराजी से अपनी गर्लफ्रेंड गौरी के बारे में ये भी बताया कि वो बैंगलुरु से हैं और वो कोई सेलिब्रिटी नहीं हैं। गौरी का 6 साल का बच्चा भी है। अब फैंस को आमिर की गर्लफ्रेंड की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है। आमिर ने बताया कि उन्होंने कल मुंबई स्थित अपने घर पर गर्लफ्रेंड को शाहरुख खान और सलमान खान से भी मिलवाया था। गौरी की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करते हुए मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने बताया कि वो एक प्रोडक्शन हाउस में काम करती हैं।

शादी को लेकर क्या बोले आमिर खान?

इसके साथ ही आमिर ने अपनी शादी को लेकर कहा कि उन्हें नहीं पता कि 60 साल की उम्र में शादी शोभा देती है या नहीं। लेकिन, उनके बच्चे खुश हैं। वो खुद के भाग्यशाली मानते हैं। अंत में उन्होंने एक्स वाइफ के साथ संबंधों को लेकर कहा कि उनके साथ उनके अच्छे संबंध हैं।

दो शादियां कर चुके हैं आमिर खान

आपको बता दें कि आमिर खान हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं। सबसे पहले एक्टर ने रीना दत्ता के साथ शादी की थी। इस शादी से इनके दो बच्चे हैं। एक बेटा जुनैद खान और बेटी आइरा हैं। आइरा की शादी हो चुकी है। जुनैद भी एक्टिंग में डेब्यू कर चुके हैं। वहीं, आमिर ने दूसरी शादी किरण राव संग शादी की है, जिनसे उनका एक बेटा आजाद है। एक्टर का दोनों वाइफ के साथ तलाक हो चुका है।

‘खुद को खूबसूरत नहीं मानती थी’, ऐश्वर्या राय संग तुलना पर बोलीं दीया मिर्जा, ‘मैं उनकी तरह दिखने के लिए 3-4 साल तक…’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *