adarsh gourav reveals how Samantha Ruth Prabhu help him Telugu film debut | एक्टर आदर्श गौरव ने किया सामंथा रुथ प्रभु का शुक्रिया: बोले- समझ नहीं आ रहा था कैसे साउथ इंडस्ट्री में शुरुआत करूं, फिर एक्ट्रेस ने मदद की
मनोरंजन

adarsh gourav reveals how Samantha Ruth Prabhu help him Telugu film debut | एक्टर आदर्श गौरव ने किया सामंथा रुथ प्रभु का शुक्रिया: बोले- समझ नहीं आ रहा था कैसे साउथ इंडस्ट्री में शुरुआत करूं, फिर एक्ट्रेस ने मदद की

Spread the love


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म खो गए हम कहां में नजर आए एक्टर आदर्श गौरव साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। वह एक हॉरर फिल्म में नजर आएंगे। हालांकि, फिल्म का नाम अभी तक सामने नहीं आया है। अब एक इंटरव्यू में आदर्श ने सामंथा रुथ प्रभु का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से तेलुगु फिल्मों में काम करना चाहते थे, लेकिन समझ नहीं पा रहे थे कि कैसे शुरुआत करें। ऐसे में सामंथा ने उन्हें रास्ता दिखाया।

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, आदर्श गौरव ने कहा, ‘तेलुगु मेरी मातृभाषा है। मैं हमेशा से साउथ इंडस्ट्री में काम करना चाहता था, लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि शुरुआत कैसे करूं। मुझे कोई सही रास्ता नहीं मिल रहा था। लेकिन जब मैं वेब सीरीज सिटाडेल की आफ्टर पार्टी में गया, तब मुझे वहां सामंथा रुथ प्रभु मिलीं। मैं उनसे कहा कि मुझे तेलुगु फिल्मों में काम करना है। लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कैसे शुरू करूं?’

आदर्श ने आगे कहा, ‘उन्होंने मुझसे कहा था, तुम वहां जाकर कुछ मीटिंग्स क्यों नहीं करते? मैं तुम्हारी मदद करूंगी। इसके बाद उनके बिजनेस पार्टनर और मैनेजर ने मुझे बहुत सारे लोगों से मिलवाया और फिर मुझे साउथ की मूवी मिली।’

आदर्श की मानें तो उनकी फिल्म एक मल्टी-जॉनर स्क्रिप्ट है। उनका कहना है कि यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर और हॉरर फिल्म है, लेकिन इसके साथ ही यह एक डार्क कॉमेडी भी है।

इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं आर्दश

बता दें, आदर्श गौरव ने साल 2010 में आई शाहरुख खान, काजोल स्टारर फिल्म ‘माई नेम इज खान’ से एक्टिंग की शुरुआत की थी। उन्हें ‘द व्हाइट टाइगर’ में ड्राइवर बलराम हलवाई की भूमिका निभाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर के लिए बाफ्टा पुरस्कार में नामांकन भी मिला। आदर्श ‘हॉस्टल डेज’, कॉमिक थ्रिलर सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब्स’, ‘खो गए हम कहां’ और ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ में भी काम कर चुके हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *