after javed akhtar will kangana ranaut relationship improve with shekhar suman know what actor said
स्वास्थ्य

after javed akhtar will kangana ranaut relationship improve with shekhar suman know what actor said

Spread the love


Shekhar Suman On Kangana Ranaut: कंगना रनौत बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से एक हैं, जो किसी भी मुद्दे पर अपनी राय बेबाक अंदाज में देती हुई नजर आती हैं। इसकी वजह से इंडस्ट्री में कुछ लोगों के साथ उनके अच्छे रिश्ते हैं, तो कुछ के साथ नहीं। फरवरी में ही जावेद अख्तर और एक्ट्रेस के बीच चल रहा कानूनी विवाद खत्म हुआ है। यहां तक कि शेखर सुमन के साथ भी अभिनेत्री के रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं रहे, लेकिन अब जब एक्टर एक इवेंट में पूछा गया कि क्या वह अपने शो में कंगना को बुलाएंगे, तो चलिए जानते हैं इसे लेकर एक्टर ने क्या कहा।

शेखर सुमन के शो में आएंगी कंगना?

दरअसल, एक्टर जल्द ही अपना फेमस चैट शो ‘मूवर्स एन शेकर्स’ एक बार फिर से लेकर आने वाले हैं। इस दौरान एक्टर से कंगना को लेकर सवाल किया गया। इसका वीडियो इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें अभिनेता को कहते हुए सुना जा सकता है, “क्यों नहीं देखेंगे? कंगना ने क्या गुनाह किया है। अब कंगना और जावेद अख्तर के बीच सुलह हो गई ना? यहां कोई स्थायी दुश्मनी और दोस्ती नहीं है। यहां सारा जो कुछ है वो परिस्थितियां हैं। परिस्थितियों के आधार पर आदमी कभी-कभी नकारात्मक और कभी-कभी बहुत अच्छा दिखता है।”

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने दी पाकिस्तानी क्रिटिक को धमकी? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दोनों की चैट का स्क्रीनशॉट

उन्होंने आगे कहा, “कभी-कभी इस पल की गर्मी भी हो जाती है। कभी जवानी का आवेश रहता है। जिस तरह से आप आगे बढ़ते जाते हैं, आप में बुद्धि बढ़ती जाती है। आपकी समझ बेहतर होती जाती है और फिर आप पीछे मुड़कर देखते हैं और कहते हैं कि ‘यह इसके लायक नहीं था। जब दो लोग लड़ते है न, तो सबसे ज्यादा मजा दुनिया को आता है। वो तमाशा देखने के लिए बैठी है। इससे उन्हें बहुत मजा आता है। लोगों को अपनी खुद की दुनिया बनानी चाहिए जो खुशहाल और समृद्ध हो।”

उन्होंने आगे कहा कि दोस्ती और दुश्मनी जिंदगी का हिस्सा है। दुश्मनी कुछ नहीं, वो एक ऐसी परिस्थिति थी जिसमें ऐसा हो गया। अब हाथ बढ़ाके हम फिर से दोस्त हैं। फिर से एक दूसरे को उसी तरह से जानते हैं जैसे हम पहले जानते थे।

शेखर ने लगाए थे कई आरोप

बता दें कि कंगना रनौत ने शेखर सुमन के बेटे अध्ययन को उस समय डेट किया था, जब उन्होंने मोहित सूरी की साल 2009 में रिलीज हुई ‘राज- द मिस्ट्री कंटीन्यूज’ में साथ काम किया था। हालांकि, बाद में उनका ब्रेकअप हो गया था। उस समय शेखर सुमन और उनकी वाइफ ने एक्ट्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कंगना पर अपने बेटे के ऊपर काला जादू करने, उनके साथ मारपीट करने और गाली-गलौच करने के आरोप लगाया था।

Video: होली पर नई गर्लफ्रेंड संग कोजी हुए आमिर अली, मिस्ट्री गर्ल को ऐसे लगाया कलर तो लोगों ने कर दिया ट्रोल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *