Agra: अब नहीं बन सकेंगी सड़क और नालियां, 120 करोड़ रुपये किए खर्च; दो महीने तक रहेगी दिक्कत
होम

Agra: अब नहीं बन सकेंगी सड़क और नालियां, 120 करोड़ रुपये किए खर्च; दो महीने तक रहेगी दिक्कत

Spread the love


Now roads and drains cannot be built Rs 120 crores spent by municipal corportaion

नगर निगम आगरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा मे नगर निगम के निर्माण निधि का बजट फरवरी में ही खत्म हो गया है। ऐसे में अब निगम की निधि से होने वाले कार्य नहीं हो सकेंगे। नए वित्तीय वर्ष में बजट आने पर ही विकास कार्य शुरू होगे। जिन कार्यों के लिए धनराशि आवंटित हो चुकी है, वह कार्य पूरे किए जाएंगे।

Trending Videos

नगर निगम ने 31 मार्च 2024 से मार्च 2025 तक के वित्तीय वर्ष में निर्माण निधि से इस बार सड़क निर्माण, मॉडल रोड, इंटरलॉकिंग, नाले, नालियों व पुलियों के निर्माण कार्य कराए। इस वित्तीय वर्ष में 120 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था। इनमें से अधिकांश कार्य पूरे हो चुके हैं। वित्तीय वर्ष में पूर्व से स्वीकृत कार्य अब भी चल रहे हैं। लेकिन अब कोई भी नया कार्य शुरू नहीं हो सकेगा।

वहीं, विभिन्न दलों के पार्षद नगर निगम के अधिकारियों के पास फाइलों को पास कराने के लिए चक्कर काट रहे है, लेकिन बजट न होने के कारण अब लंबित प्रस्तावों के कार्य थम गए हैं। निर्माण के अन्य कार्य भी करीब दो माह तक ठप रहेंगे। 

नगर निगम के पूर्व उप सभापति रवि बिहारी माथुर ने बताया कि निगम निर्माण निधि से अब तक 70-80 करोड़ रुपये के कार्य ही करा पाता था, लेकिन इस बार रिकार्ड 120 करोड़ रुपये के कार्य कराए जा चुके हैं। अब नए कार्यों के लिए वित्तीय वर्ष यानी 31 मार्च तक इंतजार करना पड़ेगा। मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता ने बताया कि निगम की ओर से अधिकांश निर्माण कार्यों को कराया जा चुका है।

सब मिलकर स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग के लिए काम करें

भाजपा पार्षद दल के राकेश जैन, प्रकाश केशवानी, रवि माथुर, शरद चौहान, अनुराग चतुर्वेदी, हेमंत प्रजापति का कहना है कि अब पार्षदों को शहर की रैंकिंग को बेहतर करने के लिए निगम अधिकारियों के साथ काम करना चाहिए। इस बार हर वार्ड में विकास कार्य हुए हैं। ऐसे में अनावश्यक विरोध की जगह शहर की रैंकिंग बढ़ाने के लिए प्रयास करने चाहिए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *