Agra: इटावा सांसद के गनर की दबंगई, बिना टोल दिए निकालीं 29 कार और एक बस; थाने में दी तहरीर
होम

Agra: इटावा सांसद के गनर की दबंगई, बिना टोल दिए निकालीं 29 कार और एक बस; थाने में दी तहरीर

Spread the love


Etawah MP's gunner's arrogance took out 29 cars and a bus without paying toll

टोल से गुजरती कारें
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


आगरा इनर रिंग रोड के टोल प्लाजा पर इटावा के सपा सांसद के गनरों ने गजब की दबंगई दिखाई। सांसद के नाम का हवाला देते हुए 29 कारें और एक बस बिना टोल के यहां से निकलवा दीं। विरोध करने पर टोलकर्मियों से अभद्रता की गई। मामले में टोल प्लाजा के एकाउंट प्रबंधक ने थाने में तहरीर दी है।

Trending Videos

इटावा से आगरा की तरफ जा रही दर्जनों गाड़ियों को इटावा सांसद के गनरों ने शुल्क दिए निकलवा दिया। टोल प्लाजा के एकाउंट प्रबंधक नारायण सिंह यादव ने थाने में दी तहरीर में बताया कि रात 8:30 बजे इटावा के सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे की सुरक्षा में तैनात गनर शिव कुमार और रंजीत कुमार टोल पहुंचे। उनके पीछे गाड़ियों का बड़ा काफिला था।

टोल शुल्क न देने की धमकी दी। इस दौरान टोल के बूम को उठा दिया और 29 कारें और एक  बस वहां से निकलवा दी। इस दौरान टोलकर्मियों से अभद्रता भी की गई। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। वहीं इस मामले में  इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि घटना की कोई जानकारी नहीं है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *