Agra : तहसील में एसडीएम पर छोड़ा हाथ, नाला निर्माण के विरोध में महिलाओं ने तोड़ी चूड़ियां; हो गया हंगामा
होम

Agra : तहसील में एसडीएम पर छोड़ा हाथ, नाला निर्माण के विरोध में महिलाओं ने तोड़ी चूड़ियां; हो गया हंगामा

Spread the love


SDM of Tehsil Kiravali in Agra was slapped video goes viral

तहसील में हंगामा करते लोग।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


घर के आगे नाला निर्माण का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने मंगलवार को आगरा की किरावली तहसील में जमकर हंगामा किया। रास्ता रोककर खड़े महिलाओं व पुरुषों को एसडीएम राजेश कुमार जायसवाल ने गाड़ी से उतरकर हटाया, तो एसडीएम पर एक व्यक्ति ने हाथ छोड़ दिया। धक्का-मुक्की और खींचतान शुरू हो गई। एसडीएम ने भीड़ से छूटकर जान बचाई। मामले के वीडियो वायरल हो रहे हैं।

Trending Videos

घटना दोपहर करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है। कीठम गांव में एक पुराना नाला है। जिसे अब दूसरी जगह होकर निकाला जा रहा है। घर के आगे नाला निकालने का विरोध कर रहे 30 से 40 परिवार मंगलवार को किरावली तहसील पहुंचे। एसडीएम से समाधान की गुहार लगाई। 

एसडीएम एक बैठक के लिए जा रहे थे। जैसे ही एसडीएम गाड़ी में बैठे महिलाएं गाड़ी के बोनट पर हाथ रख रास्ता रोक खड़ी हो गई। बोनट पर हाथ मारकर महिलाएं चूड़ियां तोड़ने लगीं। एसडीएम झल्ला गए। गाड़ी से उतरकर उन्होंने एक व्यक्ति को धक्का देकर हटाया। जिसके विरोध में भीड़ में शामिल एक व्यक्ति ने एसडीएम पर हाथ छोड़ दिया। सुरक्षाकर्मियों ने युवक को दबोच लिया। घटना की सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंच गया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *