Agra: दही-पनीर में हो रही थी मिलावट, दुर्गंध आने पर टीम ने कराया नष्ट; इन उत्पादों के लिए गए नमूने
होम

Agra: दही-पनीर में हो रही थी मिलावट, दुर्गंध आने पर टीम ने कराया नष्ट; इन उत्पादों के लिए गए नमूने

Spread the love


Adulterated products were destroyed in Agra

नमूने लेती टीम।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


आगरा में सहालग को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने मिलावटी सामान के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। बुधवार को दूध, दही, खोआ और पनीर के 24 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे। टीम ने दही और पनीर में दुर्गंध आने पर नष्ट कराया है। 

Trending Videos

एफएसडीए के सहायक आयुक्त खाद्य शशांक त्रिपाठी ने बताया कि सहालग शुरू हो गए हैं। ऐसे में दूध, पनीर, घी और खोआ में मिलावट-नकली की आशंका अधिक है। इस पर टीम ने विशेष अभियान चलाकर 24 नमूने लिए हैं। 

टीम ने इनररिंग रोड स्थित डेयरी में जांच के दौरान दही और पनीर खराब गुणवत्ता का मिला। इनमें दुर्गंध आ रही थी। इस पर तीन किलोग्राम दही और चार किलोग्राम पनीर को नष्ट कराया है। इसके अलावा मिश्रित दूध के 17, पनीर के दो, बूंदी, बर्फी, घी, मक्खन और खोआ का एक-एक नमूना लिया है। 

जांच में फेल मिलने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बरहन में भी खाद्य निरीक्षक ने जांच अभियान चलाया। कस्बे के पनीर विक्रेता हरीओम कुशवाह और राजपाल की दुकान से पनीर के नमूने लिए।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *