Agra Metro: आगरा में 2027 के चुनाव से पहले 27 स्टेशनों तक दौड़ेगी मेट्रो, इसलिए तय कर दी गई समय सीमा
होम

Agra Metro: आगरा में 2027 के चुनाव से पहले 27 स्टेशनों तक दौड़ेगी मेट्रो, इसलिए तय कर दी गई समय सीमा

Spread the love


यूपी विधानसभा चुनाव 2027 से पहले कालिंदी विहार तक मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। टेंडर में देरी के कारण तय समय पर निर्माण प्रक्रिया पूरी करने के लिए योजना तैयार कर ली गई है। 

 


Metro will run to 27 stations in Agra before the 2027 elections hence the deadline has been fixed.

आगरा मेट्रो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


loader



विस्तार


उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने दूसरे कॉरिडोर को 2027 जनवरी तक पूरा करने के लिए कार्ययोजना बनाई है। 2027 में ही प्रदेश में विधान सभा के चुनाव भी हैं। एलिवेटेड ट्रैक के लिए दो मिक्चर प्लांटों में गर्डर बनाए जा रहे हैं। पिलर बनने का कार्य पूरा होने से पहले ही गर्डर तैयार कर लिए जाएंगे।

Trending Videos

यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि दूसरा कॉरिडोर करीब 1400 करोड़ रुपये में बन रहा है। ये एलिवेटेड ट्रैक है और इसमें 14 स्टेशन हैं। यह आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनेगा। इसके टेंडर में देरी के चलते निर्माण कार्य प्रभावित हुआ। यूपीएमआरसी और कार्यदायी संस्था ने 2027 जनवरी तक मेट्रो का कार्य संपन्न करन है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *