akshay kumar reveals why he left Salman Khan bigg boss 18 grand finale | BB18 फिनाले से बिना शूट किए निकलने पर अक्षय बोले: सलमान खान लेट नहीं थे, बस मेरे पास कुछ जरूरी कमिटमेंट्स थे
मनोरंजन

akshay kumar reveals why he left Salman Khan bigg boss 18 grand finale | BB18 फिनाले से बिना शूट किए निकलने पर अक्षय बोले: सलमान खान लेट नहीं थे, बस मेरे पास कुछ जरूरी कमिटमेंट्स थे

Spread the love


35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अक्षय कुमार ने उन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है, जिनमें कहा जा रहा था कि वे सलमान खान के देर से आने के कारण बिग बॉस 18 के सेट से बिना शूटिंग किए वापस चले गए थे। अक्षय कुमार ने स्पष्ट किया कि उनके पास पहले से ही कुछ जरूरी कमिटमेंट्स थे, जिसकी वजह से उन्हें जाना पड़ा था।

हाल ही में दिल्ली में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब अक्षय से पूछा गया कि क्या सलमान की देर से आने के कारण उन्हें सेट से बिना शूट किए जाना पड़ा था, तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘मैं समय पर वहां पहुंच चुका था, लेकिन सलमान थोड़े देर से पहुंचे। उन्हें कुछ पर्सनल काम था, इसलिए उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें करीब 40 मिनट की देरी होगी। लेकिन मुझे वहां से जाना पड़ा, क्योंकि मेरे पास पहले से कुछ कमिटमेंट्स थे। हमने इस बारे में बात की और मैं सेट से निकल गया, लेकिन वीर वहीं थे और उन्होंने सलमान के साथ शूट किया था।’

हालांकि, सलमान खान ने भी फिनाले एपिसोड में बताया था कि अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स का प्रमोशन करने वीर पहाड़िया के साथ आने वाले थे। लेकिन वह थोड़ा लेट हो गए थे और अक्षय कुमार को किसी फंक्शन के लिए जाना था, इसलिए वो चले गए थे।

फिल्म स्काई फोर्स में नजर आएंगे अक्षय कुमार ‘स्काई फोर्स’ का निर्देशन संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर ने किया है। यह फिल्म 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की असली कहानी को दर्शाती है। फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा सारा अली खान और निम्रत कौर भी हैं। अक्षय कुमार का किरदार विंग कमांडर ओपी तनेजा से प्रेरित है, जबकि वीर पहाड़िया दिवंगत स्क्वाड्रन लीडर अमजद बी देवैया के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं, सारा अली खान उनकी पत्नी की भूमिका में हैं।

————-

इससे जुड़ी खबर पढ़ें..

सलमान की लेटलतीफी से बिग बॉस-18 सेट छोड़कर गए अक्षय:एक घंटे किया इंतजार, सलमान समय पर नहीं आए तो निकले, मेकर्स ने कॉल का जवाब नहीं दिया

19 जनवरी को बिग बॉस 18 का फिनाले हुआ था। इस फिनाले एपिसोड में आमिर खान, जुनैद खान और खुशी कपूर पहुंचे थे, हालांकि बीते कई दिनों से खबरें थीं कि अक्षय कुमार भी फिनाले का हिस्सा बनेंगे। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *