12:37 PM, 27-Jan-2026
निलंबन के विरुद्ध कोर्ट जाएंगे- अलंकार अग्निहोत्री

अलंकार अग्निहोत्री
– फोटो : अमर उजाला
अलंकार अग्निहोत्री ने कहा कि वह निलंबन के विरुद्ध हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। उन्होंने सोमवार रात के घटनाक्रम का जिक्र किया और डीएम आवास में बंधक बनाने का आरोप फिर दोहराया। अग्निहोत्री ने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश रची गई। जब साजिश असफल हो गई और वह अपने इस्तीफे पर अड़े रहे तो रात में ही सस्पेंशन लेटर जारी कर दिया गया। पीसीएस अफसर ने कहा कि वह निलंबन के खिलाफ कोर्ट में जाएंगे।
12:26 PM, 27-Jan-2026
कलक्ट्रेट में अलंकार अग्निहोत्री के समर्थकों ने की नारेबाजी

– फोटो : संवाद
जब अलंकार अग्निहोत्री डीएम से मिलने आ रहे थे तो कलक्ट्रेट का गेट बंद था। इसलिए वह वहीं गेट पर ही जमीन पर बैठ गए थे। करीब घंटेभर जमीन पर बैठे रहे। इसके बाद कलक्ट्रेट के सभागार में अपने समर्थकों के साथ अंदर बैठ गए। सभागार से मीडिया कर्मियों को बाहर कर दिया गया। सभागार में डीएम के आने का इंतजार किया जा रहा था।
11:41 AM, 27-Jan-2026
सिटी मजिस्ट्रेट आवास के बाहर तैनात पुलिस

सिटी मजिस्ट्रेट आवास के बाहर तैनात पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
एडीएम कंपाउंड में स्थित अलंकार अग्निहोत्री के आवास पहुंचने वाले मुख्य गेट को पुलिस में बंद कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों का कहना था कि ऊपर से रोक लगाई गई है, इसलिए गेट बंद किया गया। ऐसे में उनके समर्थकों ने लोगों को दामोदर पार्क में आने का आवाह्न कर दिया। दामोदर पार्क में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया। सुबह 11 बजे एटीएम सिटी सौरभ दुबे, एसपी देहात मुकेश चंद मिश्रा, एसडीएम सदर प्रमोद कुमार समेत कई अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट की आवास पर पहुंचे। इसके बाद अलंकार अग्निहोत्री अपने आवास से पैदल ही कलक्ट्रेट पहुंचे और समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए।
डीएम चेंबर के सामने किया प्रदर्शन
अलंकार अग्निहोत्री ने अपने समर्थकों के साथ करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी भी की गई। सुबह करीब11:58 बजे अलंकार अग्निहोत्री धरने से उठकर डीएम से मिलने चले गए। वह समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में पहुंचे। यहां डीएम चेंबर के सामने निलंबित पीसीएस अफसर और उनके समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
11:38 AM, 27-Jan-2026
Alankar Agnihotri News: बरेली में डीएम दफ्तर के बाहर अलंकार अग्निहोत्री का विरोध प्रदर्शन, हंगामा-नारेबाजी
संबंधित खबर- Alankar Agnihotri: निलंबन के विरुद्ध कोर्ट जाएंगे अलंकार अग्निहोत्री, कहा- मेरे खिलाफ साजिश रची गई; जताया खतरा








