Aligarh News: 43 करोड़ से होगा महानगर का कायाकल्प, 62 वार्डों में घर-घर पहुंचेगा पेयजल
होम

Aligarh News: 43 करोड़ से होगा महानगर का कायाकल्प, 62 वार्डों में घर-घर पहुंचेगा पेयजल

Spread the love


drinking water will reach every household in 62 wards

महापौर प्रशांत सिंघल बैठक करते हुए
– फोटो : अलीगढ़ नगर निगम

विस्तार


अलीगढ़ महानगर में 43 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे। इन पैसों से सड़कों को दुरुस्त कराने के अलावा जलनिकासी की समस्या को दूर करने के लिए नालियों का निर्माण कराया जाएगा। 15 करोड़ रुपये से महानगर के 62 वार्डों में पाइप लाइन बिछाकर घर-घर पेयजल पहुंचाया जाएगा।

Trending Videos

16 दिसंबर को नगर निगम सेवा भवन में हुई बैठक में महापौर प्रशांत सिंघल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास कार्य में देरी होने पर संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया जाए। उन्होंने बताया कि 15वें वित्त आयोग की राशि से महानगर में 27.83 करोड़ से 58 निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें 47 सड़क व नाली, छह नाला निर्माण, दो धर्मशाला निर्माण, एक सड़क का चौड़ीकरण, डिवाइडर निर्माण आदि कार्य शामिल हैं।

15.38 करोड़ रुपये से सात पेय जलापूर्ति और 10 जल निकासी के नलकूप निर्माण, नव विस्तारित वार्ड में दो हजार घरेलू जल संयोजन, पांच नलकूप रिबोर, जलकल परिसर में सीडब्ल्यूआर के पंपों को बदलने, वार्ड 78 में पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *