ankit gupta reject rohit shetty stunt show khatron ke khiladi 15 for this reason amid break up rumors with priyanka chahar
शिक्षा

ankit gupta reject rohit shetty stunt show khatron ke khiladi 15 for this reason amid break up rumors with priyanka chahar

Spread the love


छोटे पर्दे के बेहतरीन एक्टर में से एक अंकित गुप्ता इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले काफी समय से यह खबरें आ रही है कि उनका और प्रियंका चाहर चौधरी का ब्रेकअप हो गया है। दोनों ने इंस्टाग्राम से एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस मुद्दे पर खुलकर बात नहीं की है। इन दोनों की जोड़ी एक साथ ‘बिग बॉस’ में दिखाई दी थी, जहां दोनों के बीच कभी प्यार तो कभी तकरार देखने को मिली थी।

अब ब्रेकअप की खबरों के बीच अंकित गुप्ता ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की है। उन्होंने बताया है कि उन्हें रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ ऑफर हुआ था, लेकिन एक्टर ने उसके लिए मना कर दिया। साथ ही अंकित ने इसका रीजन भी बताया है।

TV Adda: ‘हमारी जा रही इसलिए नहीं आ रही’, जब KBC के सेट पर आई डॉक्टर को नहीं मिली अमिताभ बच्चन को पल्स

अंकित गुप्ता ने क्यों किया शो को मना?

दरअसल, बॉलीवुड बबल से बात करते हुए अंकित ने बताया कि वह बैक टू बैक प्रोजेक्ट्स कर रहे थे। इसके साथ ही क्यों उन्होंने एक शो करने के बाद बिग बॉस को हां कहा। अंकित ने कहा, “जब मैंने ‘उड़ारियां’ खत्म किया और ‘बिग बॉस’ से पहले मैंने ‘जुनूनियत’ साइन कर लिया था, लेकिन उस शो को शुरू होने में लगभग 3-4 महीने थे। उस समय मेरे पास दो ऑप्शन थे। एक की मैं शॉर्ट टर्म में कुछ कर लूं या घूमने निकल जाऊं। हालांकि, माइंड सेट था कि काम करते रहना है और उसी समय बिग बॉस का ऑफर आया।”

इसके आगे उन्होंने कहा कि कलर्स के लोगों ने मुझसे कहा कि वो मुझे ले रहे हैं और मैंने वो किया। लेकिन अंकित को लगता है कि बिग बॉस में जाने से पहले उन्हें मेंटली और फिजिकली खुद को और तैयार करना चाहिए था। इसी वजह से उन्होंने इस साल ‘खतरों के खिलाड़ी’ करने से भी मना कर दिया। इस बारे में अंकित ने कहा कि उन्होंने टीम से मीटिंग भी की, लेकिन  ये पहली बार होगा जब उनके मन से नहीं आ रहा है कि उन्हें ये शो करना चाहिए। एक्टर ने कहा कि उन्हें अभी दो-तीन महीने खुद के लिए ब्रेक चाहिए। मैं अभी ऐसे शो के लिए मेंटली, इमोशनली और फिजिकली तैयार नहीं हूं। ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शो एक बार ही किए जाते हैं।

‘अल्लाह सबको बुलाएं’, मुनव्वर फारूकी ने दूसरी पत्नी महजबीन संग रमजान में किया उमराह, तस्वीरें शेयर कर दिखाई झलक





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *