‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ कंट्रोवर्सी को हुए काफी समय हो गया है, लेकिन इससे जुड़ी कोई न कोई खबर अभी भी सामने आती रहती है। इसमें रणवीर इलाहाबादिया ने कुछ ऐसा विवादित बयान दिया था, जो काफी वायरल हुआ और इस शो के होस्ट समय रैना, गेस्ट के तौर पर आए आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई। विवाद बढ़ने के बाद समय रैना देश छोड़ के चले गए, तो रणवीर भी लोगों के सामने नहीं आए।
हालांकि, यूट्यूबर आशीष चंचलानी थोड़े दिन बाद ही लोगों के सामने आ गए। पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इसके बाद उन्हें होली खेलते हुए और फिर उन्हें जिम के बाहर देखा गया। अब आशीष ने सोशल मीडिया पर एक नया पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, समय रैना ने भी भारत में होने वाले अपने शो को पोस्टपोन कर दिया है।
TV Adda: ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में नजर आएंगी टीवी की ये बहुएं? दूसरी वाली का नाम सुन नहीं होगा यकीन
आशीष ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट
शुक्रवार 21 मार्च को आशीष ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह जिम में बैठे हुए नजर आए। फोटो में यूट्यूबर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “काफी स्ट्रेस ईटिंग हो गई भाई। बताओ अब कब वापस आए।” बता दें कि आशीष चंचलानी को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) द्वारा पूछताछ के कुछ दिनों बाद उन्हें निर्देशक अभिषेक कपूर के साथ होली पार्टी में भी देखा गया था।
समय रैना ने पोस्टपोन किया शो
वहीं, दूसरी तरफ समय रैना ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में यह जानकारी दी कि उन्होंने अपना इंडिया वाला शो पोस्टपोन कर दिया है। समय ने लिखा, “नमस्ते दोस्तों, मैं अपने भारत टूर को पोस्टपोन कर रहा हूं। आप सभी को जल्द ही रिफंड मिल जाएगा, जल्द ही मिलते हैं।” बता दें कि फिलहाल रैना अपने स्टैंड-अप टूर के लिए कनाडा में हैं।
क्या था मामला?
बता दें कि समय रैना के शो में रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी और कंटेंट क्रिएटर अपूर्व मुखीजा गेस्ट बनकर आए थे। यहां रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता के निजी संबंधो को लेकर सवाल किया, जिसके कारण दुनियाभर में उनके खिलाफ गुस्सा और आलोचना की गई। नाराजगी इतनी बढ़ गई कि कई राज्यों में इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। यहां तक कि बाद में इस एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया गया।