
संबंधित खबर- बरेली में दरिंदगी: पिता स्टेशन पर छूटे तो चलती ट्रेन से कूदी किशोरी, आउटर पर दरिंदे ने दबोचा… किया दुष्कर्म

2 of 5
एसपी जीआरपी ने किया मौका मुआयना
– फोटो : अमर उजाला
यह हुई घटना
बरेली सिटी स्टेशन के आरपीएफ स्टाफ के मुताबिक, बृहस्पतिवार रात साढ़े नौ बजे एक किशोरी बदहवास अवस्था में उनके पास आई और बताया कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। आरपीएफ की सूचना पर जीआरपी की टीम किशोरी को लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंची। एसपी जीआरपी भी मुरादाबाद से बरेली आ गए। घायल किशोरी को निजी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

3 of 5
अस्पताल से निकलते एसपी जीआरपी
– फोटो : अमर उजाला
ये भी पढ़ें- Shahjahanpur Murder: मां को पछतावा, रोते हुए बोली- इन्हें पालने को खुद कभी न पहनी चप्पल… पति ने मार डाला

4 of 5
एसएसपी और एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे
– फोटो : अमर उजाला
किशोरी से हुई पूछताछ के मुताबिक आरोपी की उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है। टीम ने किशोरी से आरोपी का जो हुलिया पूछा, उसके आधार पर ही संबंधित स्थानों के आसपास और दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। रात ज्यादा होने से भी अभियान में अड़चन आ रही है। दुकानें खुलने पर शुक्रवार सुबह फिर से फुटेज निकालने के लिए टीम लगाई जाएगी।

5 of 5
जीआरपी और पुलिस अधिकारियों ने किया मौका मुआयना
– फोटो : अमर उजाला
जीआरपी ने घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस से दूरी बनाए रखी। शुरू में कोतवाली प्रभारी से लेकर किसी अधिकारी को घटना के बारे में नहीं बताया गया। जिला अस्पताल से किशोरी के आने का मेमो जब कोतवाली पहुंचा तो पुलिस को जानकारी हुई। उसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक समेत कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे। एक सीओ व स्टाफ को जीआरपी की मदद के लिए लगा दिया गया है।