होली के त्योहार को हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को सेलिब्रेट किया जाता है। वैसे तो इस त्योहार को भारत में बड़े पैमाने पर मनाया जाता है, लेकिन आज इस त्योहार को पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इस दिन रंग और गुलाल के साथ होली खेली जाती है। बुराई पर अच्छाई की जीत और भाईचारे और प्रेम के प्रतीक इस त्योहार पर लोग एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाते हैं और गले मिलते हैं।
वहीं, रंग और गुलाल खेलने के बाद जब लोग नहाने जाते हैं तो बाथरूम का बुरा हाल हो जाता है। चारों तरफ रंग ही रंग दिखाई पड़ता है। फर्श, दीवारें और वाशबेसिन सब रंगों से रंगे होते हैं, जिसको क्लीन करना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप इसको आसानी से क्लीन भी कर सकते हैं। इस लेख में आपके लिए इसको आसानी से साफ करने के टिप्स को लेकर आए हैं।
बाथरूम से इस तरह हटाएं होली का रंग
बेकिंग सोडा और सिरका से टाइल्स को करें साफ
बाथरूम की टाइल्स पर लगे होली के रंगों को आप आसानी से साफ कर सकते हैं। आप इसको क्लीन करने के लिए बेकिंग सोडा और सिरका का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप एक कप बेकिंग सोडा में आधा कप सफेद सिरका मिलाएं और इसको टाइल्स पर लगाकर करीब 20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। अब आप इसको स्क्रबर से रगड़ें और पानी से धो दें।
वॉशबेसिन और टॉयलेट सीट को ऐसे करें क्लीन
वॉशबेसिन और टॉयलेट सीट को भी आप आसानी से क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए टॉयलेट क्लीनर, डिशवॉशिंग लिक्विड और नींबू का उपयोग कर सकते हैं। वॉशबेसिन और टॉयलेट सीट से रंगों को हटाने के लिए आप सबसे पहले टॉयलेट क्लीनर को वॉशबेसिन और टॉयलेट सीट पर लगा दें। अब आप कुछ समय तक इसको ऐसे ही रहने दें। फिर आप ब्रश की मदद से इसको क्लीन कर लें।
दरवाजे पर लगे रंगों को करें क्लीन
होली के मौके पर दरवाजे पर लगे रंगों को क्लीन करने के लिए सिरका का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले सिरके और पानी को बराबर मात्रा में मिला लें। अब आप इसको एक स्प्रे बोतल में डालें। अब रंगों वाले जगह पर इसको छिड़क दें। कुछ समय तक ऐसे ही छोड़ दें। अब आप माइक्रोफाइबर कपड़े से सही से क्लीन कर लें। इस तरह दरवाजा आसानी से क्लीन हो जाएगा। आगे पढ़िएः Holi Thandai: होली पर ऐसे बनाएं भांग की ठंडाई, दोगुना हो जाएगा रंगों के त्योहार का मजा