bihar board 12th result 2025 out soon state govt gives one lakh rupees to topper 1st rank biharboardonline.com
धर्म आस्था

bihar board 12th result 2025 out soon state govt gives one lakh rupees to topper 1st rank biharboardonline.com

Spread the love


बिहार में 1 से 15 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की गई 12वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम इस महीने के आखिर तक जारी होने की संभावना है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) मार्च के तीसरे या चौथे हफ्ते में 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर देगा। इस बात की संभावना खुद बोर्ड अध्यक्ष आनंद प्रकाश ने इस महीने के शुरुआत में जताई थी। वहीं मैट्रिक यानी 10वीं का रिजल्ट अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी होने की संभावना है।

टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करता है बोर्ड

इस साल बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में करीब 13 लाख बच्चे उपस्थित हुए थे। उन सभी को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि रिजल्ट मार्च के आखिरी हफ्ते में जारी होने की अधिक संभावना है। 2024 यानी पिछले साल भी रिजल्ट 31 मार्च को जारी हुआ था। पिछले साल 40 दिन के भीतर परिणाम जारी हो गए थे। बिहार बोर्ड हर साल रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की सूची भी जारी करता है और फिर सरकार की ओर से फिर टॉपर्स को सम्मानित भी किया जाता है।

Bihar Board 12th Result 2025: Live Updates

दोगुनी मिलेगी प्रोत्साहन राशि

इस साल बिहार बोर्ड के टॉपर्स पर पिछले साल के मुकाबले अधिक पैसों का बारिश होगी, क्योंकि इस साल राज्य सरकार टॉपर्स को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को दोगुना करके देगी। जी हां, राज्य सरकार ने पिछले साल ही ये ऐलान किया था कि 2025 में बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स को दोगुनी प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इस साल ना सिर्फ 12वीं बल्कि 10वीं क्लास के टॉपर्स को भी दोगुनी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

कितनी राशि मिलेगी सरकार की ओर से?

बता दें कि सरकार की इस घोषणा के बाद इस साल बिहार बोर्ड एग्जाम रिजल्ट में पहला स्थान हासिल करने वाले को 2 लाख रुपए का नकद राशि दी जाएगी। चाहे स्टूडेंट 10वीं का टॉपर हो या फिर 12वीं का। बता दें कि पिछले साल तक फर्स्ट रैंक वाले को 1 लाख रुपए की राशि मिलती थी। पहला स्थान पाने वाले छात्र को लैपटॉप, प्रमाण पत्र और मेडल भी मिलेगा।

वहीं दूसरा स्थान हासिल करने वाले को 1.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी, जो पहले के 75,000 रुपये थी। तीसरी रैंक वाले को 1 लाख रुपए मिलेंगे जो कि पहले 50 हजार थे।

वहीं 10वीं में चौथे से 10वीं रैंक तक आने वाले छात्रों को 30 हजार की पुरस्कार राशि मिलेगी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *