bihar police constable vacancy 2025 notification out online application begins from 18th march
ब्रेकिंग न्यूज़

bihar police constable vacancy 2025 notification out online application begins from 18th march

Spread the love


Bihar Police Constable Vacancy 2025 Notification Out: बिहार पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी खबर है। दरअसल, राज्य पुलिस विभाग ने मंगलवार को कांस्टेबल भर्ती 2025 की अधिसूचना जारी कर दी। उम्मीदवार केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल, बिहार (CSBC) की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर इस अधिसूचना को देख व पढ़ सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। अधिसूचना के मुताबिक, बिहार पुलिस में कांस्टेबल के कुल 19,838 खाली पद भरे जाएंगे।

कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की कुल रिक्तियों में 6717 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र भरने से पहले बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए विस्तृत अधिसूचना पढ़ें। उम्मीदवार ध्यान रखें कि इसकी आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 18 मार्च से शुरू होगी। यह आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल 2025 को समाप्त हो जाएगी।

Bihar Board 12th Result 2025: Live Updates

भर्ती के लिए आवेदन करने की पात्रता

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए। साथ ही महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

ओबीसी वर्ग के पुरुष कैंडिडेट के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष है। वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए 28 साल है।

एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष है।

ये है चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के तहत सबसे पहले लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। लिखित परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट देना होगा। शारीरिक परीक्षण पास करने के लिए उम्मीदवारों को करीब 30 फीसदी अंक लाने होंगे। फिजिकल टेस्ट के बाद आखिर में एक फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत कोई इंटरव्यू नहीं होगा।

उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान शुल्क भी देना होगा

बता दें कि बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करेगा उसे शुल्क भी अदा करना होगा। बोर्ड ने बिहार राज्य के अभ्यर्थियों, महिला आवेदकों, ट्रांसजेंडर आवेदकों और एससी/एसटी आवेदकों के लिए 180 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया है। इसके अलावा बाकी सभी उम्मीदवारों को अप्लाई करने के दौरान 675 रुपए का अप्लाई शुल्क देना होगा।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *