BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष से मिले उत्तराखंड के सांसद:  माला राज्य लक्ष्मी शाह ने बुके किया भेंट, बलूनी ने एक्स पर पोस्ट की तस्वीर – Uttarakhand News
टिपण्णी

BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष से मिले उत्तराखंड के सांसद: माला राज्य लक्ष्मी शाह ने बुके किया भेंट, बलूनी ने एक्स पर पोस्ट की तस्वीर – Uttarakhand News

Spread the love


दिल्ली में भाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष से मुलाकात करते उत्तराखंड के सांसद।

उत्तराखंड से भारतीय जनता पार्टी के सभी पांचों लोकसभा सांसदों ने आज दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय कार्यालय पहुंचकर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष माननीय नितिन नबीन से मुलाकात की। इस दौरान राज्य से जुड़े राजनीतिक और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की

.

बैठक की जानकारी गढ़वाल सांसद और भाजपा नेता अनिल बलूनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। उन्होंने मुलाकात की एक तस्वीर भी पोस्ट की है।

तस्वीर में टिहरी गढ़वाल से सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को फूलों का गुलदस्ता भेंट करती हुई दिखाई दे रही हैं। इससे पहले सांसदों ने पार्टी नेतृत्व के साथ राज्य की स्थिति पर विचार-विमर्श किया।

त्रिवेंद्र और टम्टा भी नजर आए

इस तस्वीर में टिहरी गढ़वाल से सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से अजय टम्टा, ऊधम सिंह नगर-नैनीताल से अजय भट्ट और गढ़वाल से अनिल बलूनी शामिल थे।

संगठन और राज्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के संकेत

हालांकि बैठक के एजेंडे को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें उत्तराखंड से जुड़े संगठनात्मक मामलों, आगामी राजनीतिक गतिविधियों और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा हुई। इसके साथ ही सभी सांसदों ने नबीन को नया दायित्व मिलने पर भी शुभकामनाएं दी हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *